HAJIPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दी गुजरता हो जिस दिन हत्या लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला वैशाली से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार्के घायल कर दिया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले में बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी। यह घटना हाजीपुर के कहटरा ओपी थाना क्षेत्र के कटहरा चौक की है। यहां लूटपाट करने पहुंचे बदमाशों ने 10 से 15 राउंड के करीब फायरिंग की जिससे पूरा इलाका दहल गय। किराना दुकान से कुछ कैश लूटने के बाद बदमाशों ने भागने के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की जिसमें एक साइकिल दुकानदार को गोली लग गई। जसिके बाद जख्मी दुकानदार मंटुन को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि, जख्मी व्यक्ति मंटुन कुमार साइकिल रिपेयर करने और पंचर बनाने का काम करता है। इसके पीठ में एक गोली लगी है। गोली लगने के बाद जख्मी व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस गोलीबारी में दो बाइक पर सवार होकर पांच की संख्या में बदमाश पहुंचे थे। अब बदमाशों के भागने की दिशा में सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
उधर, घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। स्थिति सामान्य है। घटना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गई है। बंदूक के बल पर किराना के थोक एवं खुदरा विक्रेता के यहां लूटपाट करने का मामला आया है। लूट के दौरान आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए। लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की तो बदमाशों ने 10 से 15 राउंड गोली चला दी। इसी फायरिंग की घटना में किराना व्यवसायी के पड़ोस के साइकिल दुकानदार को एक गोली लग गई।