बिहार में कोरोना के 6541 नए मरीज मिले, पटना में सबसे ज्यादा 2116 संक्रमित

बिहार में कोरोना के 6541 नए मरीज मिले, पटना में सबसे ज्यादा 2116 संक्रमित

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6541 नए मरीज मिले है. इनमें राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2116 कोरोना संक्रमित पाए गए है. 


वहीं अन्य जिलों की बात करें तो बेगूसराय में 204, नालंदा 215, सहरसा 256, मुजफ्फरपुर 427, भागलपुर 273, दरभंगा 187, मुंगेर 298, सारण 192 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. फिलहाल प्रतिदिन नये संक्रमितों का आंकड़ा सात हजार के पार पहुंच चुका है.


इस बीच राहत वाली खबर है कि बिहार में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि इस समय में बिहार में रिकवरी दर 94.34 है. 99 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में हैं. बिहार में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर शाम 5 बजे CMG की बैठक होगी. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी बैठक की अध्यक्षता करेंगे.


वहीं एक राहत वाली खबर और है कि कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित पाये गये राज्य के सभी 28 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी है.


आइजीआइएमएस के लैब में सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग करायी गयी थी, जिनका संग्रह 28 दिसंबर से दो जनवरी के बीच किया गया था. तीन जनवरी को ये सैंपल जांच के लिए मशीन में लगाये थे, जिनकी रिपोर्ट नौ जनवरी को मिला. इस दौरान सभी ओमिक्रोन संक्रमित स्वस्थ्य हो गये थे.