PURNIA : बड़ी खबर पूर्णिया से आ रही है जहां शहर के बड़े अस्पताल मैक्स 7 में डॉक्टर की मौत हो गयी। संसय बरकरार है कि ये मौत हत्या है या आत्महत्या। मंगलवार सुबह सूचना मिली कि मैक्स 7 के कार्डियोलोजिस्ट डॉ सोमनाथ मुखर्जी अपने अस्पताल चैम्बर में ही मृत पाए गए। सूचना मिली कि डॉ सोमनाथ मुखर्जी ने आत्महत्या कर ली है । मगर जब मीडिया कर्मी अस्पताल पहुंचे तो उन्हें शव के पास जाने से रोक दिया गया। और न ही कोई कुछ कहने को तैयार दिखा। मीडिया कर्मियों के साथ इस बीच तीखी बहस भी हुई मगर गार्ड ने शव तक जाने की इजाज़त नहीं। सूचना मिलने पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सरोज अस्पताल पहुंचे। और पूछताछ शुरू की।
सदर एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अस्पताल के कर्मियों ने बताया है कि इसे फ़ूड पॉइज़निंग की शिकायत थी, जबकि अगले ही पल एसडीपीओ साहब ये भी कहते हुए सुनाई देते हैं कि उनके आसपास से भारी मात्रा में एनेस्थेसिया पाया गया है। प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या लग रहा है। इस बीच पारिवारिक परेशानी भी एसडीपीओ साहब बता रहे हैं। पूछे जाने पर कि आत्महत्या और फ़ूड पॉइज़निंग एक साथ कैसे हो सकता है तो एसडीपीओ साहब अनुसंधान का हवाला देते हुए जांच का विषय बता गए।
मृतक के मोबाइल का सीडीआर भी जांच करने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल की कार्यशैली भी संदेह के घेरे में है। न ही मृतक के शव को देखने दिया जा रहा है और न ही मीडिया कर्मी से कोई बात करना चाह रहा है। दबी आवाज़ में लोग अस्पताल द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात भी करते सुनाई दिए, हालांकि कैमरे के सामने कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ है।