SASARAM : बिहार के सासाराम से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया। जहां जब गोला बाजार होते हुए जुलूस मोची टोला के पास पहुंचा। जिसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। अब पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए 04 लोगों को अरेस्ट किया है।
वही, इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा-मारपीट कर रहे युवकों को खदेड़ दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही बिना अनुमति के डीजे बजाने पर डीजे को भी जब्त कर लिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। वहीं पुलिस ने चार नामजद और 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
इसके आलावा रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि बिना अनुमति के डीजे बजाने पर कार्रवाई हुई है। विसर्जन जुलूस में डीजे इस्तेमाल करने पर जब्त कर लिया गया है। इसके साथ पुलिस यह जांच की जा रही है कि किस परिस्थिति में अनुमति नहीं मिलने के बावजूद डीजे बजाया गया। बता दें कि जन्माष्टमी के पहले ही जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक कर डीजे बजाने पर रोक लगा दिया गया था।
इसके बाद निर्देश दिया गया था कि किसी भी हाल में डीजे नहीं बजाना है, लेकिन फिर भी डीजे बजाया गया। चार गिरफ्तारी में गाड़ी और साउंड लाइट का मालिक रवि कुमार, गाड़ी चालक मंगल कुमार और गौतम कुमार शामिल हैं. वहीं, पत्थबाजी करने वालों को पुलिस चिन्हित करने में जुट गई है। एसपी ने बताया कि मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
एसपी ने अपने जानकारी देते हुए बताया कि पथराव की सूचना पर पुलिस पहुंची और उसके बाद वहां कार्रवाई हुई है। साथ ही डीजे को जब्त कर लिया गया है। इससे पहले इस वर्ष 30 मार्च को रामनवमी के जुलूस के बाद सासाराम में हिंसा भड़की थी। जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके साथ ही उपद्रवियों ने कई घरों को जला दिया था।