नीतीश सरकार सभी जिलों में स्थायी हेलीपैड बनवाएगी, सभी जिलों में जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश

PATNA : नीतीश सरकार बिहार के सभी जिलों में स्थायी हेलीपैड का निर्माण कराएगी। भवन निर्माण विभाग में है इसके लिए सभी जिलों के डीएम को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। सभी जिलों में स्थायी हेलीपैड बनाने के लिए 10 हजार वर्ग मीटर जमीन का चयन करने निर्देश दिया गया है। 

राज्य सरकार ने जिलों में आपदा और वीआईपी मूवमेंट के दौरान अस्थाई हेलीपैड के निर्माण पर खर्च होने वाली राशि को नियंत्रित करने के लिए स्थायी हेलीपैड बनाने का फैसला किया है। सभी जिलों के डीएम स्थायी हेलीपैड निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने के बाद इसकी जानकारी भवन निर्माण विभाग को देंगे।

भवन निर्माण विभाग ने हेलीपैड निर्माण के लिए 100 मीटर लंबा और 100 मीटर चौड़ा, 10 हजार वर्गमीटर की जमीन मुहैया कराने को कहा है। जिलों में स्थायी हेलीपैड बनने से आपदा के वक्त राहत पहुंचाने में बड़ी मदद मिलेगी। साथ ही साथ वीआईपी मूवमेंट के दौरान आनन-फानन में अस्थाई हेलीपैड बनाने के झंझट से भी निजात मिल जाएगी।