PATNA: राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने वाली है. बिहार और यूपी के 1500 मीटर ऊपरी हिस्से में साइक्लोन सर्किल का एक क्षेत्र बना हुआ है. जिसके कारण दो-तीन दिनों में बिहार में फिर से हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश के कारण तापमान में भी और गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड बढ़ जाएगी.
राजधानी पटना में पिछले 15 दिनों के अंदर दिन के तापमान में 7 से 10 डिग्री और रात में करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. वहीं सोमवार को पटना में सुबह से कोहरा छाया रहा, जिसके कारण विजिबिलीटी भी कम रही. कोहरे के कारण पूरे दिन भर धूप खिलकर नहीं आई. इसके साथ ही दिन में हवा की रफ्तार 4-9 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिसके कारण ठंड और बढ़ गई.
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी मध्य बिहार और उत्तरी पूर्वी बिहार के पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा और पूर्णिया में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं दो-तीन दिनों में होने वाली बारिश के बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.