बिहार के इस जिले में 6 पुलिस अधिकारियों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश

बिहार के इस जिले में 6 पुलिस अधिकारियों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश

SEOHAR: शिवहर में कानून व्यवस्था को और भी दुरूस्त करने के लिए जिले के 6 पुलिस अधिकारियों का एसपी ने तबादला कर दिया है। शिवहर एसपी अनंत कुमार राय ने तबादले से जुड़ा आदेश जारी किया है और संबंधित पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है।


एसपी अनंत कुमार राय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, जसीम अंसारी को नगर थाना से हटाकर फतेहपुर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। नंदकिशोर सिंह को तरियानी थाना से हटाकर फतेहपुर थाना भेजा गया है वहीं शालिग्राम झा को व्यवहार न्यायालय शिवहर से हटाकर फतेहपुर थाना भेजा गया है।


वहीं रामायण कुमार को नगर थाना से हटाकर श्यामपुर भटहां थाना में तैनात किया गया है। आरती कुमारी को तरियानी थाना से हटाकर पुरनहिया थाना भेजा गया जबकि संजीव कुमार को पुरनहिया थाना से तरियानी थाने में ट्रांसफर किया गया है। एसपी ने सभी को जल्द से जल्द कार्यभार को संभालने का निर्देश दिया है।