बिहार: जंगल से गांव में घुसा विशाल पाइथन, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Thu, 12 Oct 2023 03:19:03 PM IST

बिहार: जंगल से गांव में घुसा विशाल पाइथन, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

- फ़ोटो

BAGAHA: बगहा में वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रडंल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों के निकलने का सिलसिला आम बात हो गई है। इसी क्रम में वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के बिसहा गांव में करीब 15 फीट का एक वर्नीश पाईथॉन के निकालने से ग्रामीणों में घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया।


दरअसल, वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के बिसहा गांव में करीब 15 फीट का का विशाल अजगर निकलने के बाद ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी वन विभाग और डब्ल्यू टी आई कार्यालय को दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद विशाल अजगर सांप को पकड़कर वीटीआर के जटाशंकर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।


वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के वनपाल सोनू कुमार ने बताया कि अजगर सांप की लंबाई लगभग 15 फीट और मोटाई करीब 4 फीट थी। बता दें कि अजगर सांप पूर्वी गोलार्ध के उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के मूल निवासी पाइथॉनेट परिवार में से सांपों की एक प्रजाति है। पाईथॉन नाम 1803 में फ्रांस्वा मैरी डौडिन द्वारा गैर विषैला सांपों के लिए प्रस्ताविक किया गया था। वर्तमान में 10 अजगर सांप के प्रजातियों को वैध टैक्सा के रूप में मान्यता प्राप्त हैं।