बिहार : जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई रोड़ेबाजी और फायरिंग, वीडियो वायरल

बिहार : जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई रोड़ेबाजी और फायरिंग, वीडियो वायरल

NAWADA : बिहार के नवादा जिले में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी हुई है. देखते ही देखते फायरिंग होने लगी, फायरिंग का एक वीडियो शोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक मकान के छत पर खड़े युवक बिना डर भय के फायरिंग करते दिख रहा हैं. 


घटना नवादा के सीतामढ़ी थाना के देवरा गाँव का है.  बताया जा रहा है कि मनोज चौधरी एवं मेवालाल राजवंशी के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था,उसी दौरान मनोज चौधरी के द्वारा आज मकान का निर्माण किया जा रहा था,इसी मामले को लेकर दोनो पक्ष में तू तू मैं मैं शुरू हुआ देखते ही देखते रोड़ेबाजी शुरू हो गया उसी समय एक युवक फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें गांव में अफरा-तफरी का महौल उत्त्पन्न हो गया. वहां खड़े लोग भागना शुरू कर दिया. गांव के ही लोगों द्वारा फायरिंग का वीडियो बनाया गया. जो वायरल हो रहा है.


पूरे मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो पक्षों से 7 लोगो को हिरासत में लिया है और वायरल वीडियो की जांच में जुट गई है.