बिहार: दारोगा समेत चार पुलिस जवान सस्पेंड, ट्रकों से अवैध वसूली करने के मामले में एसपी ने की कार्रवाई

बिहार: दारोगा समेत चार पुलिस जवान सस्पेंड, ट्रकों से अवैध वसूली करने के मामले में एसपी ने की कार्रवाई

SEOHAR: खबर शिवहर से आ रही है, जहां ट्रकों से अवैध वसूली करने के मामले में एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने मामले में दोषी पाए गए दारोगा समेत चार जवानों को सस्पेंड कर दिया है। अवैध वसूली का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने कार्रवाई की है।


दरअसल, शिवहर एसपी अनंत कुमार राय ने कार्य में लापरवाही के आरोप में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने बताया कि पिपराही थाना में तैनात दारोगा पुनीत कुमार, सिपाही मुकेश साहनी, राधे कुमार और डायल 112 के ड्राइवर गजेंद्र कुमार साह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। चारों जवान डायल 112 पर तैनात थे। ट्रक ड्राइवर से अवैध वसूली का एक ऑडियो वायरल हुआ था।


ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने एसडीपीओ अनिल कुमार को जांच का आदेश दिया था। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद एसपी ने चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।