Bihar Crime News: युवक की बेरहमी से हत्या, गला काटने के बाद बदमाशों ने गोली मारकर ले ली जान; वाटर पार्क में मिला खून से सना शव

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 31 Oct 2024 03:50:42 PM IST

Bihar Crime News: युवक की बेरहमी से हत्या, गला काटने के बाद बदमाशों ने गोली मारकर ले ली जान; वाटर पार्क में मिला खून से सना शव

- फ़ोटो

CHHAPRA: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला छपरा से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। वाटर पार्क परिसर से युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।


मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव निवासी अमरनाथ सिंह के 19 वर्षीय बेटे रौनक कुमार के रूप में हुई है। इलाके के लोगों ने सुबह 10 बजे तक उसे देखा था और दोपहर में युवक का शव फोरलेन के पास स्थित वाटर पार्क से बरामद हुआ। बदमाशो ने युवक का गला काट कर मौत के घाट उतार दिया और बाद में उसे गोली भी मारी है।


घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। सदर डीएसपी फॉरेंसिक टीम को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।