बिहार: सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर की मौत पर भारी बवाल, शव को सड़क पर रखकर जोरदार हंगामा, कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

बिहार: सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर की मौत पर भारी बवाल, शव को सड़क पर रखकर जोरदार हंगामा, कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

SASARAM: खबर रोहतास से आ रही है, जहां बंजारी स्थित डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य गेट पर जोरदार हंगामा हुआ है। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और अन्य मजदूरों ने शव के सीमेंट फैक्ट्री की गेट पर रख दिया और मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया। हंगामा कर रहे मजदूर मृतक के परिजनों को 25 लाख मुआवजा और नौकरी की मांग कर रहे हैं।


दरअसल, बीते 2 सितंबर को डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में हुए साइक्लोन हादसे में तीन मजदूर बुरी तरह से झुलस गए थे। इस हादसे में एक मजदूर संजीव कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जबकि दो अन्य मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसमें से एक मजदूर अशोक पासवान की देर रात इलाज के दौरान पटना के एक अस्पताल में मौत हो गई।


सोमवार को मृतक मजदूर अशोक पासवान का शव बंजारी पहुंचे ही परिजन और सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य मजदूर हंगामा करने लगे और मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के शव को फैक्ट्री के सामने सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे। हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर विभिन्न थानों की पुलिस के साथ बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती फैक्ट्री के पास की गई है।


गुस्साए मजदूरों का आरोप है कि फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। पिछले पांच वर्षों में अबतक पांच मजदूरों की जान काम करने के दौरान फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से जा चुकी है लेकिन मजदूरों के परिजनों को न तो मुआवजा ही दिया गया और ना ही किसी तरह की कोई मदद ही पहुंचाई गई। मजदूर मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को फैक्ट्री में नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए हैं।