बिहार : भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, टक्कर के बाद तेल टैंकर पलटा, ग्रामीणों में पेट्रोल लूटने की मची होड़

बिहार : भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, टक्कर के बाद तेल टैंकर पलटा, ग्रामीणों में पेट्रोल लूटने की मची होड़

MUZAFFARPUR : खबर मुजफ्फरपुर से है, जहां भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक के पास की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रही टैंकर ने एक कार में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए। टक्कर के बाद टैंकर गड्ढे में पलट गई। टैंकर से तेल का रिसाव होने के बाद ग्रामीणों में तेल लूटने की होड़ मच गई।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल लूट रहे लोगों को खदेड़ दिया हालांकि तबतक ग्रामीण सैकड़ो लीटर पेट्रोल लूट चुके थे। पुलिस ने हादसे में मौत के शिकार हुए कार सवार दो लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों की पहचान मनियारी के बलरा किशुन निवासी अजय झा के बेटे संदीप कुमार और कुढ़नी के परैया निवासी रणजीत झा के बेटे सन्नी के रूप में हुई है।


बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को संदीप और सन्नी अपने दो अन्य दोस्तों के साथ कार से सकरा के दुबहा स्थित अपने ननिहाल गये थे। गुरुवार की सुबह वहां से घर लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ है।घटना के बाद टैंकर का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुटी है।