DELHI: इस महीने के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर आएंगे. 24 फरवरी को ट्रंप दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे. ट्रंप के साथ भारत दौरे पर उनकी पत्नी मेलानिया भी होंगी. 24 और 25 फरवरी की दो दिवसीय यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे.
अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की ये पहली भारत यात्रा होगी. व्हाइट हाउस की तरफ से ट्रंप के भारत दौरे को लेकर बयान जारी किया गया है. जिसके मुताबिक एक फोन कॉल के दौरान, राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर सहमति जताई कि यह यात्रा अमेरिका और भारत की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी. साथ ही अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच मजबूत और स्थायी बंधन को उजागर करेगी.
राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया दिल्ली के अलावा गुजरात के अहमदाबाद भी जायेंगे. ट्रंप के गुजरात दौरे के आधिकारिक ऐलान से पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राष्ट्रपति ट्रंप के अहमदाबाद आने के संकेत दे दिए थे. दिल्ली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रुपाणी ने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत यात्रा के दौरान साबरमती रिवर फ्रंट भी देखने जाएंगे.