Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार Bihar News: NH पर बालू लदे ट्रक में लगी भीषण आग, खबर मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक Cricket News: “IPL में ये लोग छुट्टियाँ मनाने आते हैं”, कामचोर खिलाड़ियों पर बरसे सहवाग, बयान के बाद समर्थन में आए फैंस PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां
NALANDA : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां 7 माह के बच्ची की मां की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार है. मृतिका के मायके वालों के बयान पर पुलिस मामला दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी है. घटना हिलसा थाना अंतर्गत नौगढ़ गांव में बुधवार की रात की है, जहां ससुराली परिवार ने 7 माह के बच्ची की मां की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका अंशु कुमार की 20 वर्षीया पत्नी शोभा कुमारी है. सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई. घटना के खुलासे के पहले सभी ससुराली परिवार गांव से फरार हो गया. मायके के परिजन दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
पटना जिला के धनरूआ थाना क्षेत्र के हुलासगंज निवासी मृतका के भाई अखिलेश कुमार ने बताया कि 2020 में शोभा की शादी हुई थी. सात माह पूर्व शोभा ने बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद ससुराली परिवार महिला पर मायके से 3 लाख लाने का दबाव बनाने लगा. रुपया नहीं लाने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. वे चाहते थे कि शोभा बेटे को जन्म दे. बेटी जनने पर उनलोगों की प्रताड़ना बढ़ गयी.
पड़ोसियों ने फोन कर मायके के परिवार को शोभा की गला दबाकर हत्या की जानकारी दी. जब वे लोग अपनी बहन के ससुराल पहुंचे तो घर में कोई नहीं था. 7 महीने की बेटी के साथ बहनोई समेत घर के सभी सदस्य फरार थे. शव घर मे पड़ा था. सूचना पर पहुंची हिलसा पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई. थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा.