बालू तस्करों ने पुलिस पर किया हमला, दो जवान घायल

बालू तस्करों ने पुलिस पर किया हमला, दो जवान घायल

BANKA: बालू तस्कर एक बार फिर बेख़ौफ़ नज़र आ रहे हैं। आपने अक्सर पुलिस को तस्करों को पकड़ते और उन्हें सजा देते तो सुना होगा, लेकिन, थाना क्षेत्र के कटियामा में सोमवार की देर रात बालू तस्करों ने ही पुलिस पर हमला कर जब्त अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही पुलिस की गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर दिया गया है। 



सूत्रों से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ प्रशिक्षु डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता ने रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस बल के साथ  प्रतिबंधित रामपुर बालू घाट पर छापेमारी की। इस दौरान बालू तस्करों में हड़कंप मच गया। पुलिस को देखकर कई बालू तस्कर ट्रैक्टर को लेकर भाग निकले। हालांकि पुलिस ने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को मौके से जब्त कर लिया। लेकिन ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर को थाने लेकर आ रही थी, इसके पीछे रजौन पुलिस की गाड़ी आ रही थी। इसी दौरान अचानक कटियामा सड़क मार्ग के पास काफी संख्या में बालू तस्करों ने हमला कर पुलिस वाहन पर पत्थर चला कर वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसमें गाड़ी पर सवार सिपाही माधव कुमार एवं चौकीदार पप्पू पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए।


घटना के बाद घायल दोनों पुलिसकर्मियों को रजौन सीएससी केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उपचार करने के बाद सिपाही माधव कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। प्रशिक्षु डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि छापेमारी कर लौट रहे पुलिसकर्मियों पर कटियामा के पास हमला किया गया है।जिसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी है। हमला करने वाले को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की जाएगी। इस मामले में एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।