MUNGER: मुंगेर में जहां एक ओर बाढ़ के कारण दियारा निवासी अब तक अपने घरों में नहीं लौट पाए वहीं बाढ़ को ढाल बना हथियार तस्कर दियारा में हथियार का निर्माण कर रहे हैं। इस बात की गुप्त सूचना मिलते ही नाव से गंगा पार दियारा पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर हथियार बनाते दो धंधेबाजों कई अर्धनिर्मित पिस्टल और उपकरण के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दियारा इलाके में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया।
मुंगेर में जहां लोग बाढ़ से परेशान हैं। विशेष कर दियारा में रहने वाले लोगों को बाढ़ के कारण भारी परेशानी हो रही है। चारों ओर पानी भर जाने के कारण अब तक लोग अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं लेकिन वही इस आपदा में अवैध हथियार के धंधेबाजों के लिए यह एक अवसर बनकर सामने आया है और यही वजह है कि दियारा इलाके में हथियार का निर्माण में धंधेबाज लगे है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को सूचना मिली की दियारा में पानी के बीच ऊंचे टीले पर हथियार तस्कर हथियार का निर्माण करने में लगे है।
जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थाने की पुलिस और डीआईओ की टीम वेश बदलकर नाव से मिर्जापुर वरदाह दियारा बाढ़ और कीचड़ को पार करके पहुंचे और वहां छापेमारी की। इस दौरान पुलिस भी अवैध हथियार के निर्माण को देखकर दंग रह गयी। वहां दो हथियार के धंधेबाजों को दबोचा गया है जो ऊंचे टीला जो चारों ओर से पानी से घिरा था वहां मिनी गन फैक्ट्री चला रहे थे।
हथियार के दो धंधेबाजों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। हथियार बनाने वाले दोनों कारीगर मिर्जापुर के रहने वाले है। मौके से पुलिस ने बेस मशीन, 3 अर्ध निर्मित पिस्टल, हथियार बनाने के उपकरणों को बरामद किया है। डीएसपी ने बताया की अब पुलिस इसके सिंडीकेट का पता लगाने में जुटी है। दियारा में अवैध हथियार बनाकर ये कहां सप्लाई करते थे इसका भी पता लगाया जा रहा है।