Bihar News: इंटर पास छात्राओं के लिए ₹25,000 पाने का आखिरी मौका, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि Bihar News: नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में जमीन रजिस्ट्री के जरिए काले धन का बड़ा खेल, आयकर विभाग ने शुरू की जांच Bihar Weather: बिहार के 30 से ज्यादा जिलों में आज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट Road Accident: बिना नंबर की कार ने मचाया कोहराम, कई लोग घायल गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना
1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Sep 2020 04:00:47 PM IST
- फ़ोटो
DESK : कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में अलग अलग तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. किसी को बुखार, सर्दी खांसी की समस्या होती है तो किसी को सांस लेने में तकलीफ. यही कारण है कि इस संक्रमण के लक्षण को पहचाने में समय लग जाता है. जब तक जांच करा कर इलाज शुरू किया जाता है तब तक कई लोग अनजाने में संक्रमित हो गए हुए होते हैं.
बच्चों में भी इसका संक्रमण काफी आसानी से फैलता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बच्चे थोड़े लापरवाह होते हैं. साथ ही उनकी रोग प्रतिरोधक शक्ति कमजोर होती है. ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने बच्चों पर अध्ययन कर कोरोना से जुड़े कुछ नए खुलासे किए है. इन शोधकर्ताओं के मुताबिक, बच्चों पर किये गए अध्यन में ये पता चला है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर बड़ो के विपरीत बच्चो में डायरिया, उल्टी और पेट में मरोड़ जैसे लक्षण ज्यादातर दिखाई देते हैं.
कोरोना वायरस पर शोध का सिलसिला जारी है, इन्ही शोध के माध्यम से नई-नई जानकारी सामने आ रही है. संक्रमण के लक्षणों में अभी प्रमुख रूप से बुखार, खांसी, स्वाद और गंध का चला जाना या फिर सांस लेने में दिक्कत शामिल है. पर एक नए परीक्षण के दौरान करीब एक हजार बच्चों का ब्लड टेस्ट किया गया. शोधकर्ताओं का मकसद ये पता लगाना था कि ये बच्चे क्या हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुए थे. इस दौरान उन्हें पता चला कि 992 बच्चों में वायरस के खिलाफ एंटी बॉडी थी. जिससे उन्होंने अंदाजा लगाया कि बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में कभी रहे होंगे.
इस दौरान सबसे आश्चर्यजनक बात ये रही कि पॉजिटिव पाए गए बच्चों में से कोई भी बच्चा गंभीर रूप से बीमार नहीं था नाहीं इन में से किसी को अस्पताल में दाखिल कराने की नौबत आई थी. पर इन बच्चों में से कुछ ही ऐसे थे जिनको बुखार आया था. बाकी बच्चो ने सामान्यतः पेट दर्द, पेट में मरोड़ और डायरिया जैसी समस्या की शिकायत कि थी. इन सभी बच्चो का जब टेस्ट किया गया तो इन के शारीर में कोरोना वायरस के एंटी बॉडी पाए गए थे.