'बाबू तुम मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं ...,' गर्लफ्रेंड से नहीं हुई शादी तो बॉयफ्रेंड ने कर डाला ये काम; जानिए अब क्या हुआ

'बाबू तुम मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं ...,' गर्लफ्रेंड से नहीं हुई शादी तो बॉयफ्रेंड ने कर डाला ये काम; जानिए अब क्या हुआ

NALANDA : इश्क का खुमार जब किसी पर चढ़ाता है तो फिर उसे सही और गलत शायद ही नजर आता है। उसे बस यही लगता है कि वो जो कर रहा है वही सही है इसके अलावा सभी बात गलत है। लेकिन,मामला तब अधिक बिगड़ जाता है जब इस मामले में डिमांड बढ़ जाति है और फिर दोनों के रिश्ते में अलग विवाद सामने आता है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी किसी दूसरे युवक से हो जाने के बाद बड़ा ही गलत कदम उठाया है। अब युवक ने सोशल मिडिया पर गलत फोटो वायरल कर दिया है। उसके बाद प्रेमी ने लड़की को ब्लैक मेल करने के लिए लड़की का फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया।  जिसके बाद जब इस मामले की जानकारी युवती और उसके मां को लगी तो इस युवक ने 5 माह की गर्ववती लड़की और उसकी मां की बुरी तरह पिटाई कर डाली। 


वहीं, इस घटना के बाद लड़की को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की की मां  रेखा देवी ने बताया कि- उसकी बेटी जुली कुमारी शादी के पहले खंदकपर मोहल्ला के रहने बाला सुजीत कुमार उर्फ पिंकू से दोस्ती था। दोस्ती के दौरान  युवक ने अपने साथ जुली का फोटो खींच लिया था। अब जुली की शादी एक साल पूर्व गया जिला के गोह निवासी सागर कुमार के साथ कि गई।


उधर, शादी होने के बाद से सुजीत लड़की को ब्लैकमेल करने के लिए उसकी फोटो को वायरल कर दिया कई बारी से मना भी किया गया बावजूद अलग-अलग अकाउंट बनाकर फोटो वायरल करता जा रहा था। आज उसे मना करने के लिए उसकी घर रेखा देवी और जूली कुमारी गई तो सुजीत कुमार और उसके परिवार वालों ने मिलकर दोनों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।