ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

कोरोना से आरा के एक और मरीज की मौत, NMCH में इलाज के दौरान तोड़ा दम

1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Jul 2020 07:33:26 PM IST

कोरोना से आरा के एक और मरीज की मौत, NMCH में इलाज के दौरान तोड़ा दम

- फ़ोटो

ARA : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस जानलेवा वायरस से संक्रमित मरीज लगातार दम तोड़ रहे हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर भोजपुर जिले से सामने आ रही है. भोजपुर के रहने वाले एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4 हो गया है.


पटना नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाजरत भोजपुर के एक मरीज ने दम तोड़ दिया है. पटना एनएमसीएच हॉस्पिटल के नोडल कोरोना पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि भोजपुर जिले में पीरो प्रखंड के वार्ड नंबर 11 के रहने वाले एक मरीज की मौत हो गई है. 75 वर्षीय इस मरीज को बीते दिन 7 जुलाई को ही एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उन्होंने ये भी बताया कि भोजपुर जिले के मरने वाले इस मरीज को हाइपरटेंशन, टीबी और अस्थमा बीमारी भी थी. बता दें कि बिहार में हर दिन सैकड़ों की संख्या में पॉजिटिव मरीजों का इजाफा हो रहा है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार हो गया है.


भोजपुर में 4 की मौत, 208 स्वस्थ
इस मौत के साथ ही आरा में मरने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 4 हो गई है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भोजपुर में अब तक कुल 290 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा जिले के 208 संक्रमित मरीज अब स्वस्थ हो गए हैं. भोजपुर में मरीजों के ठीक होने का दर 71.72 % है जबकि मरने का औसत 1.37 % है. पिछले 24 घंटे में 7 मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें फिलहाल डॉक्टरों ने होम क्वारंटाइन में रहने का आदेश दिया है.


पिछले 24 घंटे में 5 की मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित अपडेट जारी की गई . विभाग की ओर से जारी इस नियमित अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 5 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. अनलॉक-1 में कोरोना संकट के बीच पिछले महीने 40 लोगों की मौत हुई थी.


बिहार में अब तक 100 से ज्यादा
बिहार में अब तक कोरोना से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 12 लोगों की मौत हुई है. दरभंगा में 7 की मौत हुई है. समस्तीपुर और भागलपुर में 6-6 लोगों की मौत हुई है. मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास और सारण जिले में 5-5 मरीजों की मौत हुई है. इसके आलावा बेगूसराय में 4 लोगों ने दम तोड़ा है. भोजपुर, गया, खगड़िया, जहानाबाद, नवादा, सीतामढ़ी और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अररिया, कैमूर, किशनगंज, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण और सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है. वहीं, अरवल, औरंगाबाद, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.


बिहार में अब तक 13272 पॉजिटिव केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 749 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13272 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ये मामले राज्य के 37 जिलों से सामने आये हैं.


सूबे में 9541 मरीज हुए स्वस्थ
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो नियमित अपडेट जारी किया गया है उसके मुताबिक राज्य में अबतक 9541 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 203 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. फिलहाल डॉक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों ने उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया है.