अनंत सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, हत्या की साजिश वाले वायरल ऑडियो में कार्रवाई

1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Oct 2019 12:44:59 PM IST

अनंत सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, हत्या की साजिश वाले वायरल ऑडियो में कार्रवाई

- फ़ोटो

PATNA : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किए जाने के बाद एक और बुरी खबर मिली है। अनंत सिंह के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है। 


आनंद सिंह के खिलाफ पुलिस ने कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की साजिश रचे जाने के मामले में चार्जशीट दाखिल किया है। कुख्यात भोला सिंह की हत्या के लिए साजिश रचे जाने का ऑडियो वायरल हुआ था।  इस वायरल ऑडियो में अनंत सिंह की बातचीत अन्य शूटरों से बताई जा रही थी।

बाद में इस वायरल ऑडियो की एफएसएल से जांच कराई गई, विधायक अनंत सिंह का एफएसएल लैब में ऑडियो सैंपल लेकर वायरल ऑडियो से मैच कराया गया। जिसमें इस बात की पुष्टि हुई की वायरल ऑडियो में मौजूद आवाज अनंत सिंह की है। अब इस मामले में पंडारक पुलिस ने मोकामा विधायक के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है।