DESK : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महाराष्ट्र में भाजपा ने अब तक 23 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी की ओर से ऐलान नहीं हो पाए हैं। माना जा रहा है कि इसकी वजह भाजपा के साथ सीट शेयरिंग को लेकर फंसा पेच है। इसके चलते कैंडिडेट्स के नामों के ऐलान में देरी हो रही है। वहीं भाजपा ने उन सीटों पर अपने उम्मीदवार समय रहते ही घोषित कर दिए हैं, जहां की सीट हरहाल में भाजपा के खाते में ही है।
वहीं, इस पुरे मामले में अजित पवार ने बड़ा अपडेट दिया ह। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने मंगलवार को कहा, 'हमारे गठबंधन यानी महायुति में कोई भ्रम नहीं है। हम साथ बैठे और सीट शेयरिंग पर फैसला लिया है। भाजपा और शिवसेना ने हमारे साथ सहयोग किया है। सीटों पर फैसला लगभग हो गया है। हमारे बीच 90 फीसदी मामलों में फैसला हो गया है। हम 28 मार्च को सीट शेयरिंग का ऐलान कर देंगे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इसमें शिवसेना और भाजपा के नेता भी शामिल होंगे।'
उधर, अजित पवार ने आज रायगड लोकसभा सीट से एक कैंडिडेट का भी ऐलान कर दिया। उन्होंने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे का नाम इस सीट से घोषित किया। माना जा रहा है कि अजित पवार खेमे को 4 सीटें मिल सकती हैं, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 9 या 10 सीटें मिल सकती हैं। बता दें कि अब तक उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस के गठजोड़ वाले महाविकास अघाड़ी में भी अब तक सीट शेयरिंग पर फैसला नहीं हो सका है।