शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें
1st Bihar Published by: Updated Mon, 13 Sep 2021 06:42:28 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कोरोनाकाल के दौरान सामाजिक कार्य से जुड़े लोगों को दिल्ली में सम्मानित किया गया। एडवांटेज ग्रुप के CEO और संस्थापक और एडवांटेज सपोर्ट के सचिव खुर्शीद अहमद को प्रतिष्ठित सोशल वर्कर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें यह पुरस्कार इंडियन ग्लोरी अवार्ड्स के द्वारा दिया गया। कोविड प्रोटोकॉल की वजह से यह कार्यक्रम दिल्ली में वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया।
खुर्शीद अहमद को यह अवार्ड कोविड काल में किए गए सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया है। अवार्ड के लिए 600 लोगों ने नॉमिनेशन फाइल किए थे। लेकिन अंततः अवार्ड खुर्शीद अहमद की झोली में आया। अन्य कैटेगरी में दूसरे लोगों को अवार्ड दिया गया। डायनमिक प्रोफेसर ऑफ द ईयर अवार्ड डॉ. अर्जुन शुक्ला, टीचिंग एक्सीलेंट अवार्ड गुरजीत कौर भाटिया, बेस्ट रिसर्चर ऑफ द ईयर अवार्ड डॉ. गौतम बनर्जी, आउट स्टैंडिंग लीडरशिप प्रींसिपल अवार्ड प्रो. भपेंद्र कुमार पटेल, बेस्ट पारा एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड ठाकुर जगदीश भाई वाशरामजी, बेस्ट सीईओ ऑफ द ईयर अवार्ड डॉ. एस. जॉन राबर्ट, बेस्ट योगा टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड डॉ. काजल पराग पटानी, चीफ डायटीशियन ऑफ द ईयर अवार्ड डॉ. टी. सुजाथा वेंकादेश और वीमेन इंटरप्रिन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड डॉ. कंचन नेगी को मिला।
अवार्ड मिलने पर खुशी जताते हुए खुर्शीद अहमद ने बताया कि काफी अच्छा लग रहा है। मैं और मेरी टीम ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान काफी काम किए और काफी लोगों की जान बचाई। हालांकि उद्देश्य सिर्फ लोगों की सेवा करना था। लेकिन इसको देश स्तर पर पहचान मिली और एडवांटेज केयर के कार्यों को इंडियन ग्लोरी अवार्ड्स ने पहचाना तथा उसे सम्मान प्रदान किया। आगे भी हमलोग इस तरह के सामाजिक कार्य करते रहेंगे। मैं इस अचीवमेंट के लिए अपनी टीम के शुक्रगुजार हूं। उन्होंने रात-दिन मेहनत की। एडवांटेज केयर एडवांटेज सपोर्ट का प्रोजेक्ट है जो कोरोना की दूसरी लहर के दौरान शुरू की गई थी। मुझे इसमें जानेमाने सर्जन डॉ. एए हई का काफी सहयोग मिला।
26 लोगों की बचाई जान
गौरतलब है कि खुर्शीद अहमद की पहल से कोविड की दूसरी लहर के दौरान 26 लोगों की जान बच गई थी। उन्होंने एक घटना बताते हुए कहा कि एशियन हॉस्पिटल (पटना) के जीएम राजीव रंजन ने अचानक उन्हें देर रात फोन किया। कहा, ‘मरीजों की जान बचा लिजिए, सुबह सात बजे तक का ही ऑक्सीजन बचा है। यदि समय पर ऑक्सीजन नहीं मिला तो कोविड मरीज तड़प कर मर जाएंगे। किसी तरह ऑक्सीजन का इंतजाम कर दीजिए या पारस अस्पताल में वेंटिलेटर की व्यवस्था करवा दीजिए।‘ मैंने रातों रात स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और पटना की डीडीसी ऋचि पांडेय की मदद से मुजफ्फरपुर से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवायाा।
ऑक्सीजन समाप्त होने के सिर्फ पांच मिनट पहले नया सिलेंडर लगा और इस तरह सात मरीजों की जान बच गई। इसी तरह दरभंगा स्थित पारस ग्लोबल अस्पताल से रात 10 बजे फोन आया कि यहां ऑक्सीजन खत्म हो रहा है। जल्द कुछ व्यवस्था करवा दीजिए नहीं तो कोरोना के भर्ती मरीज मर जाएंगे। हमने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, दरभंगा के डीएम, दरभंगा के डीडीसी, पारस एचएमआरआई (पटना) के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. तलत हलीम और पारस ग्लोबल के यूनिट हेड मनोज कुमार के बीच फोन पर ही संयोजन कर अस्पताल को समय पर 40 ऑक्सीजन का सिलेंडर मुहैया कराया और इस तरह वहां भी भर्ती 26 मरीजों की जान बच गई।
खुर्शीद अहमद ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एंबुलेंस के लिए मरीजों के परिजन से 30 से 35 हजार रुपए तक वसूले जा रह थे। इन सब को देखते हुए हमने एडवांटेज केयर के अंतर्गत लोगों की सहायता पहुंचाने का कार्य शुरू किया।
इन कार्यों के लिए मिला अवार्ड
1. मुफ्त अस्पताल की शुरुआतः हई फाउंडेशन, ब्राइट इंडिया फाउंडेशन के ट्रस्टी इंजीनियर मंजूर आलम और 41 क्लब ऑफ इंडिया के नेशनल एंबेसडर पदमाशीष के साथ मिलकर एडवांटेज केयर ने अररिया में मुफ्त 30 बेड का अस्पताल शुरू किया है। कुछ और शहरों में इस तरह के अस्पताल शुरू होंगे। डाॅ. ए.ए. हई एडवांटेज केयर के प्रेसिडेंट हैं।
2. एडवांटेज केयर इम्पैक्टः मिशन हेल्थ एवं मिशन एडवोकेसी के तहत एडवांटेज केयर डायलाॅग सीरीज की 11 टाॅपिक के साथ 11 एपिसोड की गई जिसमें 49 स्पीकर एवं 4 माॅडरेटर ने भाग लिया। इसे 1.08 लाख लोगों ने लाइव देखा और इसकी रीच 16.72 लाख लोगों तक हुई। इस वर्चुअल प्रोग्राम के करने से तिन महत्वपूर्ण इम्पैक्ट परें। (एडवांटेज केयर की पटना में मुफ्त एंबुलेंस सेवा शुरू का इम्पैक्ट निजी एंबुलेंस का किराया तय, अधिक राशि ली तो जेल), (बच्चे हमारे देश का भविष्य उनके लिए टीकाकरण जरूरी का इम्पैक्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया बच्चों के लिए कोरोना टीका अगले माह संभव, स्कूल भी खुल सकेंगे), (सीनियर पारा मेडिकल स्टाफ को महामारी से लड़ने के लिए किया जाए प्रशिक्षित का इम्पैक्ट प्रधानमंत्री मोदी इस महीने कर सकते है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन योजना की शुरूआत)
3. मुफ्त एंबुलेंसः एडवांटेज केयर ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पटनावासियों को दो एंबुलेंस मुफ्त में मुहैया कराया। एक कोरोना मरीज के लिए और दूसरा सामान्य रोगों के मरीज के लिए। यह एंबुलेंस ऑक्सीजन युक्त है। यह अभियान स्कूलों के साथ मिलकर चलाया गया।
4. ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसेंट्रेटर उपलब्ध करायाः कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी कमी महसूस की गई। इसी को देखते हुए प्रशासन के साथ मिलकर अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया। ऑक्सीजन कंसेंटे्रटर भी लोगों को दिए गए।
5. टीकाकरण में सहयोगः एडवांटेज केयर ने लोगों को कोरोना के टीकाकरण के लिए जागरूक किया और 150 से ज्यादा लोगों को टीका दिलवाया।
6. हेल्थ एप की शुरुआतः एडवांटेज केयर के द्वारा हेल्थ एप की शुरुआत की गई। इससे मरीज बिहार और झारखंड के तीन शहरों के अस्पतालों में मौजूद बेड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसेंट्रेटर और एंबुलेंस भी इससे बुक किया जा सकता है। इसमें और भी कई फीचर हैं।
7. खाना का वितरणः अस्पताल में मरीज के परिजन खाना तक नहीं खा पाते थे। इसी को देखते हुए परिजनों के लिए खाना वितरण का प्रबंध एडवांटेज केयर के द्वारा किया गया।
8. अनाथ बच्चों को गोद लियाः एडवांटेज केयर ने गूंज संस्था के साथ मिलकर अनाथ हो चुके दो बच्चों को गोद लिया।
9. जागरूकता कार्यक्रम: एडवांटेज केयर ने मिशन हेल्थ एंड मिशन एडवोकेसी के तहत कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया।
10. एडवांटेज टीमः इस दौरान शकेब फारुकी, मलिक इरशाद, रवि कुमार, स्नेहिल स्वप्निल, मो. शकील, मो. मुमताज, मो. आसिफ इकबाल, उमाकांत समेत कई लोगों का साथ मिला जो इस टीम में शामिल थे।