आज दूसरी बार मनोहर लाल खट्टर लेगें हरियाणा के सीएम पद की शपथ, जाने सब्जी बेचने से लेकर उनके डॉक्टर बनने के सपने की पूरी कहानी

आज दूसरी बार मनोहर लाल खट्टर लेगें हरियाणा के सीएम पद की शपथ, जाने सब्जी बेचने से लेकर उनके डॉक्टर बनने के सपने की पूरी कहानी

HARYANA : मनोहर लाल खट्टर आज दीपावली के मौके पर दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें.

मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के सीएम पद पर दूसरी बार शपथ लेने वाले गैर जाट समुदाय के पहले नेता हैं. मनोहर लाल खट्टर का जन्म 5 मई, 1954 को रोहतक के निदाना में हुआ है. उनका परिवार भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय रोहतक आकर बस गया था. 

खट्टर शुरु से ही पढ़ाई में अव्वल आते थे और वे डॉक्टर बनना चाहते थे. मगर आर्थिक तंगी के कारण खट्टर के पिता और दादा को मजदूरी तक करनी पड़ी है. जैसे-तैसे करके पैसे इकट्ठे किए गए और जमीन खरीदकर खेती-बाड़ी शुरू की. शुरू में खट्टर का परिवार खेत पर सब्जी उगाने का काम करता था और खट्टर खुद साइकिल पर सब्जियां बेचने का काम किया करते थे पर वे पढ़ाई जारी रखे. 


मनोहर लाल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पंडित नेकी राम शर्मा सरकारी कॉलेज से की. पिता उन्हें आगे नहीं पढ़ने देना चाहते थे पर उन्हें डॉक्टर बनने का जुनून था. वे घर वालों से पैसा लेकर   दिल्ली चले आए और मेडिकल की तैयारी करने लगे. उन्होंने तीन बार प्री-मेडिकल का टेस्ट दिया, लेकिन क्लीयर नहीं कर सके.