PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 13 अक्टूबर को दूसरी बार निर्वाचित घोषित किए जाएंगे। सीएम नीतीश 4 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
जेडीयू के अंदर संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश स्तर तक संगठन के चुनाव पूरे करा लिए गए हैं और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 27 सितंबर से ही नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद ने उम्मीद जताई है कि नीतीश कुमार 4 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। 5 अक्टूबर को नामांकन पत्र की जांच होगी और 6 अक्टूबर नाम वापसी का अंतिम दिन है। 13 अक्टूबर को एक से अधिक नामांकन नहीं होने की स्थिति में नीतीश कुमार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए जाएंगे।
पार्टी ने पहले ही ऐलान कर रखा है कि 19 और 20 अक्टूबर को राजगीर में राष्ट्रीय परिषद की बैठक और जेडीयू का खुला अधिवेशन होगा। लेकिन बिहार की 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उप चुनाव को देखते हुए तारीखों में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें कि इस 21 अक्टूबर को उपचुनाव में मतदान का दिन है लिहाजा राष्ट्रीय परिषद और खुला अधिवेशन की तारीख बदली जा सकती है।