10 थानेदारों का SP ने किया ट्रांसफर, एक थानाध्यक्ष सस्पेंड, यहां देखें पूरी लिस्ट

10 थानेदारों का SP ने किया ट्रांसफर, एक थानाध्यक्ष सस्पेंड, यहां देखें पूरी लिस्ट

VAISHALI : बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार कई बड़े कदम उठा रहे हैं. क्राइम को कंट्रोल करने और लॉ एंड आर्डर की बिगड़ी हुई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वैशाली एसपी ने एक बड़ा फैसला लिया है. पुलिस कप्तान गौरव मंगला ने जिले के 10 थानेदारों का तबादला कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने एक थानाध्यक्ष को सस्पेंड भी किया है. 

इसको भी पढ़ें: फांसी के बाद अक्षय ठाकुर के गांव में पसरा सन्नाटा, कवरेज करने गए पत्रकारों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

अपराध पर नियंत्रण कसने को लेकर पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने दस थानेदारों को इधर से उधर किया है. जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही थीं. जिसको लेकर वरीय अधिकारी काफी चिंतित थें. उन्होंने सुनीता कुमारी को सराय थानध्यक्ष, शशिप्रभा मणि को महिला थानध्यक्ष, गंगा कुमार सोरेन को अनुसूचित जाति थानध्यक्ष, संजय कुमार को कटहरा आउट पोस्ट का थानध्यक्ष, शुभ नारायण प्रसाद यादव को रुस्तमपुर ओपी का थानध्यक्ष बनाया है. 


एसपी ने संतोष कुमार सिंह को बेलसर ओपी का थानध्यक्ष, अजित श्रीवास्तव को बिदुपुर थानध्यक्ष, मंजर आलम को महुआ थानध्यक्ष, मोहम्मद नौशाद आलम को राघोपुर थानध्यक्ष और मोहम्मद फ़ैयाज़ हुसैन को वैशाली थानध्यक्ष बनाया है.


इसको भी पढ़ें: निर्भया के दोषी अक्षय की पत्नी की इच्छा रह गई अधूरी, फांसी से पहले लेना चाहती थी तलाक