Bihar News: बिहार में चचरी पुल पार करते समय बड़ा हादसा, दो सगे भाई-बहन समेत तीन स्कूली छात्र-छात्रा की डूबने से मौत Bihar News: बिहार में चचरी पुल पार करते समय बड़ा हादसा, दो सगे भाई-बहन समेत तीन स्कूली छात्र-छात्रा की डूबने से मौत Bihar Crime News: बिहार में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव को स्कूल परिसर में फेंका Bihar Crime News: बिहार में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव को स्कूल परिसर में फेंका Bihar News: बिहार में रजिस्टर्ड लीज के प्रति बढ़ रही जागरूकता, राज्य में 7 वर्षों में इतने लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन Bihar News: बिहार में रजिस्टर्ड लीज के प्रति बढ़ रही जागरूकता, राज्य में 7 वर्षों में इतने लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन Bihar Crime News: सौतेली बेटी के साथ जबरन गंदा काम करता था पिता, महापाप में मां भी देती थी साथ; ऐसे पकड़े गए दोनों हैवान Bihar Crime News: सौतेली बेटी के साथ जबरन गंदा काम करता था पिता, महापाप में मां भी देती थी साथ; ऐसे पकड़े गए दोनों हैवान BIHAR NEWS : पूर्णिया पुलिस का बड़ा खुलासा: भारत फाइनेंस कर्मी ने खुद रच दी लूट की साजिश Bihar Politics: कटिहार में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन, राहुल-तेजस्वी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 30 Aug 2025 11:03:46 AM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान का देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने दूसरी शादी की तो उसकी हत्या कर दी. फिर वह जेल चला गया. जमानत पर बाहर निकला तो उसने तीसरी शादी कर ली. एक साल बाद उसकी भी लोहे की खंती से सिर पर वारकर बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेला गांव की है। बताया जा रहा है कि जिस समय पति ने पत्नी की जान ली उस समय पत्नी के गोद में 17 दिन का दुधमुंहा बेटा भी था.
आरोपी की पहचान प्रमोद पासवान के रूप में हुई है. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है. जानकारी के मुताबिक, बीते 26 अगस्त की रात को प्रमोद ने सोई अवस्था में अपनी 19 वर्षीय पत्नी विभा कुमारी के सिर पर खंती से वार कर दिया. इससे विभा गंभीर रूप से जख्मी हो गई. पत्नी को मारने के बाद प्रमोद खंती लेकर मौके से भाग गया. गंभीर अवस्था में ससुराल वालों ने विभा को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गुरुवार को उसे पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में देर शाम उसकी मौत हो गई.
विभा की मौत के बाद उसके ससुराल वाले शव लेकर देर रात अपने गांव लौटे. शुक्रवार को ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रभारी थानाध्यक्ष को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. वहीं घटना की जानकारी महिला के मायके वालो को दिया गया. कागजी कार्रवाई करने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा स्थित डीएमसीएच अस्पताल ले गई.
घटना के संबंध में विभा के पिता ने दामाद पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगया है और की सदर थाने में प्राथमि दर्ज कराई है. मृतिका के पिता का कहना है कि एक साल पहले उनकी बेटी की शादी प्रमोद से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज को लेकर प्रमोद ने विभा के साथ मारपीट की थी. उस समय उन्होंने रानीपुर पहुंचकर मामले को शांत कराया था. पत्नी की हत्या करने वाला रानीपुर बेला निवासी प्रमोद काफी सनकी प्रवृत्ति का है। पूर्व में भी वह अपनी एक पत्नी की हत्या कर चुका है. उस मामले में वह जेल भी जा चुका है.
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि प्रमोद के सनकी मिजाज के चलते उसकी पहली पत्नी छोड़कर चली गई थी. दोबारा उसकी शादी 2019 में हुई थी. कुछ दिन बाद उसने दूसरी पत्नी की हत्या टेंगाड़ी से गर्दन काटकर कर दी थी. इस केस में वह जेल गया था. फिर बेल पर बाहर निकाला गया था, लेकिन जेल से निकलते ही उसने अपनी तीसरी पत्नी की जान ले ली. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस तलास में जुटी हुई है.