1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 11 Aug 2025 02:59:19 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Bihar Crime News: बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए कई साल बीत गए हैं लेकिन शराब के शौकीन लोग शराब के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। आम लोगों की कौन कहे, सरकारी अधिकारी ही शराबबंदी की हवा निकालने में लगे हुए हैं। छपरा में पुलिस ने केंद्र सरकार के अधिकारी को पांच लोगों के साथ शराब पार्टी करते गिरफ्तार किया है।
दरअसल, बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस ने एक केंद्रीय कर्मी समेत पांच लोगों को अरेस्ट किया है। सभी एफसीआई के गोदाम में शराब पार्टी कर रहे थे, तभी इसकी भनक पुलिस को लग गई। जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर शाम एफसीआई के गोदाम में शराब पार्टी चल रही थी। इस शराब पार्टी में एफसीआई के सहायक महाप्रबंधक भी मौजूद थे।
जैसे ही इस बात की खबर पुलिस को हुई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस को देखकर शराब पार्टी में मौजूद लोग भागने लगे लेकिन पुलिस ने सहायक महाप्रबंधक समेत पांच लोगों को धर दबोचा। सभी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस सदर अस्पताल ले गई जहां जांच में उनके शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।