1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Thu, 14 Aug 2025 06:16:07 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Crime News: जमुई के झाझा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। चांय गांव में पीसीसी सड़क पर जबरदस्ती घेराबंदी की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया।
घटना की जानकारी देते हुए झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी रामराज प्रसाद गश्त पर थे। उन्हें सरकारी टैब पर सूचना मिली कि चांय गांव में पीसीसी सड़क पर अवैध घेराबंदी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंचने पर मोहम्मद एकराम मियां, नासिर अंसारी, मोहम्मद कमरुद्दीन मियां, सहाना खातून, एहसान मियां, शमशेर मियां और करीब 12 अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और ईंटों से हमला किया। पुलिस पदाधिकारी किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे।
घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी रामराज प्रसाद के बयान पर झाझा थाने में 6 नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।