1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 27 Jan 2025 07:14:16 PM IST
गणतंत्र दिवस समारोह - फ़ोटो reporter
Republic Day 2025: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी पटना के राजा बाजार स्थित बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्थान के सचिव डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
इस मौके पर संस्थान की प्राचार्या डॉ. अमृता एवं डिपार्टमेंट ऑफ लॉ के एचओडी डॉ. फरहत जबी, संस्थान के भूतपूर्व शिक्षक, वर्तमान शिक्षक और शिक्षकोत्तर कर्मचारियों समेत बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं मौजूद रहें।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने मौके पर मौजूद शिक्षकों से देश के हित में काम करने की अपील की और छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान संस्थान के प्राचार्य समेत शिक्षकों ने अपने-अपने विचार रखे।