Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट

Bihar Crime News: गोपालगंज में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7.52 किलो चरस और 13.78 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जब्त मादक पदार्थ की कीमत एक करोड़ से अधिक आंकी गई।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 16 Jan 2026 10:24:19 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी विनय तिवारी के स्पष्ट निर्देश पर कुचायकोट और यादोपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। यह कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतलबरदाहा गांव में की गई, जहां से पुलिस ने 13.78 किलो गांजा और 7.52 किलो चरस जब्त किया है।


जब्त चरस और गांजा की बाजार मूल्य एक करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है। इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब्त की गई चरस की बाजारू कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है, जिससे यह साफ हो जाता है कि तस्करी का यह नेटवर्क कितना बड़ा और संगठित था। 


बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शीतलबरदाहा गांव में गांजा और चरस का भंडारण कर उसकी बिक्री की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद एसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई और योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान यह बड़ी खेप बरामद की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। 


एसपी विनय तिवारी ने इस कार्रवाई को लेकर सख्त संदेश देते हुए कहा है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिसकी भी संलिप्तता सामने आएगी, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है और उनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है। 


अन्य गांजा और चरस कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जिले में नशा कारोबारियों में दहशत का माहौल है, वहीं आम लोगों ने पुलिस की इस सख्त कार्रवाई की सराहना की है।

रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा, गोपालगंज