1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 16 Jan 2026 09:03:37 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar railway news: बिहार के कोसी और मिथिलांचल क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बैजनाथपुर-अन्दौली-न्यू झाझा बाईपास रेललाइन चालू होने से अब ट्रेनों को रास्ते में इंजन बदलने की जरूरत नहीं होगी। इससे सुपौल, सहरसा, दरभंगा, निर्मली और फारबिसगंज के यात्रियों को सीधे दरभंगा और पटना तक बिना किसी तकनीकी रुकावट के यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।
शुक्रवार को इस नई रेललाइन का निरीक्षण सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) द्वारा किया गया। निरीक्षण सफल होने के बाद उम्मीद है कि जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले सप्ताह से इस रूट पर नियमित ट्रेन परिचालन शुरू हो जाएगा।
इस नई लाइन के शुरू होने से सहरसा से दरभंगा के बीच ट्रेनों का सफर करीब 30-40 मिनट तक कम हो जाएगा। इससे यात्रियों को समय की बचत होगी और ट्रेनों की समयपालन क्षमता भी बेहतर होगी। साथ ही, बैजनाथपुर-अन्दौली और न्यू झाझा को अब हॉल्ट की बजाय जंक्शन का दर्जा दिया गया है, जिससे अधिक ट्रेनों का ठहराव होगा और आसपास के ग्रामीण और कस्बाई इलाके के लोगों को सुविधा मिलेगी।
नई रेललाइन से इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनों को सीधे गुजरने की सुविधा भी मिलेगी, जिससे बार-बार इंजन बदलने की परेशानी समाप्त होगी। इस कनेक्टिविटी से कोसी और मिथिलांचल क्षेत्र आपस में और मजबूत तरीके से जुड़ेंगे। व्यापारियों, छात्रों, मरीजों और नौकरीपेशा लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। कारोबारियों का कहना है कि इससे माल ढुलाई आसान और तेज होगी, जिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।