First Bihar Jharkhand का Education Excellence Award समारोह कल: राष्ट्र निर्माण कर रहे शिक्षकों को किया जायेगा सम्मानित

First Bihar Jharkhand Education Excellence Award: First Bihar Jharkhand की ओर से 17 जनवरी को पटना में Education Excellence Award समारोह का आयोजन, राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 16 Jan 2026 07:28:00 PM IST

First Bihar Jharkhand Education Excellence Award

फर्स्ट बिहार झारखंड का बड़ा आयोजन - फ़ोटो File

PATNA: बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से First Bihar Jharkhand की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. फर्स्ट बिहार झारखंड का Education Excellence Award समारोह का मुख्य मकसद है Real Nation Builders को उनके योगदान के लिए सम्मानित करना. 


यह सम्मान समारोह 17 जनवरी को शाम 6 बजे से होटल लेमन ट्री, पटना में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े उन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, समर्पण और सामाजिक प्रभाव के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा , खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह और लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन शामिल होंगे.


First Bihar Jharkhand का मानना है कि यह पहल उन शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का प्रयास है, जो कक्षा के भीतर ही नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में शिक्षकों को Education Excellence Award प्रदान किया जाएगा.


कार्यक्रम के प्रायोजक

टीसीएच एडुसर्व प्रा. लि., जय पब्लिकेशन, इम्पैक्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ, वर्मा फाउंडेशन ग्रुप वॉफ इंस्टिट्यूशनस, एमजीएम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशनस, ओमकारा कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एडुकेशन, इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस पटना, हिमालया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशनस, सीमांचल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशनस.


कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें.

अनिल कुमार- 7903676691