Bihar News: बिहार में EBC अभ्यर्थियों के लिए वरदान बनी यह योजना, अबतक हजारों युवा ले चुके हैं लाभ; जानिए.. कैसे करें आवेदन?

Bihar News: बिहार सरकार की सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से अब तक 8,420 ईबीसी अभ्यर्थियों को लाभ मिला है। यूपीएससी, बीपीएससी सहित अन्य परीक्षाओं में सफल युवाओं को 30 हजार से 1 लाख रुपये तक की सहायता दी जा रही है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 16 Jan 2026 06:47:57 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार में यूपीएससी, बीपीएससी समेत अन्य प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षाओं में उतीर्ण 8 हजार 420 ईबीसी अभ्यर्थियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ मिला है। 2018 से शुरू की गई इस योजना के तहत अबतक 43 करोड़ 20 लाख 75 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। वर्ष 2025 में 2 हजार से अधिक ईबीसी (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) छात्रों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया गया है, इनमें लगभग 11 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि बैंक खातों में भेजी जा चुकी है। 71वीं बीपीएससी परीक्षा में उतीर्ण 682 अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकृत हुआ है। सत्यापन के बाद प्रोत्साहन राशि भेज दी जाएगी।


2025 में इतने अभ्यर्थियों को मिला लाभ

इनमें 70वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए 2 हजार 41 पात्र अभ्यर्थियों में 50 हजार  रुपये प्रति लाभुक के दर से कुल 10 करोड़ 20 लाख 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है। वहीं, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के प्रारंभिक परीक्षा में उतीर्ण 38 अभ्यर्थियों में 1 लाख रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल 38 लाख रुपये   प्रोत्साहन राशि दी गई है। इसके अलावा आईईएस परीक्षा में उत्तीर्ण 9 अभ्यर्थियों को 75 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल 6 लाख 75 हजार रुपये  प्रोत्साहन राशि दी गई है। सीडीएस, सीएपीएफ, एनडीए परीक्षा में उतीर्ण 40 अभ्यर्थियों को आगे की तैयारी के लिए 50 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से 20 लाख रुपये दी गई है। एसएससी सीजीएल, आरबीआई, आईबीपीएस परीक्षा में उतीर्ण 110 अभ्यर्थियों में 30 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल 33 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि वितरित की गई है। 


1 लाख रुपये तक प्रोत्साहन राशि

इस योजना के अंतर्गत, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारंभिक चरणों को उत्तीर्ण करने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 30,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह सहायता छात्रों को मुख्य परीक्षा और आगे के चरणों की तैयारी के लिए सक्षम बनाती है।


ऑनलाइन आवेदन कर ले सकते है लाभ

जो अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारंभिक चरण को उत्तीर्ण करते हैं,  विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https:/bcebconline.bihar.gov.in/ के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट पर जाकर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।