1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Nov 2025 08:22:13 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो REPORTER
VAISHALI: वैशाली के हॉट सीट महुआ में पहली बार अपनी पार्टी राजद के प्रत्याशी मुकेश रौशन के प्रचार में पहुँचे तेजस्वी यादव ने कहा पार्टी से बड़ा कोई नहीं है, लोंगो से कहा कोई कन्फूजन नहीं है, कोई आए या जाये आप लोग लालटेन जला कर यहां से भेजे।
महुआ से लालू के बड़े लाल और तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप राजद से निकाले जाने के बाद अपनी पार्टी जेजेडी से चुनाव लड़ रहे है और ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि अपने बड़े भाई तेजप्रताप के खिलाफ तेजस्वी महुआ में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। लेकिन तेजस्वी ने यह साबित कर दिया कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पार्टी ही माँ बाप होता है और लालू जी ने मुकेश रौशन को टिकट दिया है इसलिए आप लोग कोई कन्फयूजन में नहीं रहे और चुपचाप लालटेन को जीताकर तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करें...
बहरहाल महुआ में तेजस्वी अपने बड़े भाई तेजप्रताप के खिलाफ अपने पार्टी का चुनाव प्रचार में आकर यह तो साबित कर दिया की पार्टी से बड़ा न तो उनका परिवार है और ना ही भाई, अब देखना होगा तेजप्रताप अपने छोटे भाई के खिलाफ राघोपुर में क्या गुल खिलाते है..