ब्रेकिंग न्यूज़

Anant Singh oath : जेल में बंद अनंत सिंह आज विधानसभा में लेंगे शपथ ! जानिए 'छोटे सरकार' को लेकर क्या है ताजा अपडेट Bihar News: बिहार में जल्द होगा ग्रीन फिल्म सिटी का निर्माण, सरकार ने जारी किए निर्देश Patna High Court : पटना हाईकोर्ट के आदेश का नहीं हुआ पालन, अब नीतीश सरकार से मांगा गया जवाब; जानिए क्या है पूरी खबर Bihar News : पटना में बुलडोजर एक्शन से हड़कंप, झोपड़ियां ध्वस्त और ठेले जब्त कर वसूला गया जुर्माना Bihar News: बिहार के इन ट्रेनों में मिलेगी ATM की सुविधा, अब बिना किसी चिंता के यात्री निकाल सकेंगे कैश Bihar News: बिहार में प्रिंसिपल ने बच्चों की थाली में अंडे रख खिंचवाई तस्वीर, फिर ले लिया वापस; अब DEO ने किया सस्पेंड Bihar electricity rates : बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत, जल्द लागू होगा नया स्लैब; ग्रामीणों को लग सकता है झटका Bihar road repair : बिहार में शहरी सड़कों की मरम्मत का नया दौर, एजेंसियां सात साल तक रखेंगी जिम्मेदारी; अब नहीं नजर आएंगे गड्ढे East Central Railway recruitment : दानापुर मंडल ने छह स्टेशनों पर होगी बुकिंग एजेंट की नियुक्ति, आप भी कर सकते हैं आवेदन; जानिए क्या है योग्यता Bihar News: बिहार में कोहरे से निपटने के लिए रेलवे करेगी यह काम, यात्रियों को बड़ी राहत

Bihar News: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसव-वे के लिए इन 14 जिलों में होगा जमीन अधिग्रहण, जान लीजिए...क्या है नया अपडेट?

बिहार में तीन नए एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं को मंजूरी मिली है. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन निर्माण कार्य 2025 में शुरू होना मुश्किल लग रहा है, जानिए...किन जिलों में अधिग्रहण होगा?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 May 2025 03:51:09 PM IST

Bihar News: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसव-वे के लिए इन 14 जिलों में होगा जमीन अधिग्रहण, जान लीजिए...क्या है नया अपडेट?

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार को मिले तीन नए एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट्स के एलाइनमेंट को केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद अब इनके लिए जमीन अधिग्रहण की दस्तावेजी प्रक्रिया शुरू हो रही है। हालांकि, इनमें से केवल पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के लिए ही अब तक कंपीटेंट अथॉरिटी ऑफ लैंड एक्विजिशन (CALA) का गठन हो पाया है।


वहीं, रक्सौल-हल्दिया और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट को हाल में ही मंजूरी दी गई है, लेकिन अभी तक इनके दस्तावेज राज्य सरकार को प्राप्त नहीं हुए हैं। ऐसे में इन दोनों परियोजनाओं पर वर्ष 2025 में कार्यारंभ की संभावना बेहद कम है। प्रावधान के अनुसार, किसी भी एक्सप्रेस-वे परियोजना पर तभी काम शुरू हो सकता है जब कम से कम 80 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण पूरा हो जाए। 


रक्सौल-हल्दिया और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के लिए न केवल दस्तावेज लंबित हैं, बल्कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की शुरुआत के लिए CALA का गठन भी अभी बाकी है। ये गठन उन्हीं जिलों में किया जाएगा जहां से ये एक्सप्रेस-वे गुजरेंगे। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का प्रक्रिया आगे बढ़ी, लेकिन लंबाई  281.05 किमी और छह लेन बनाने की चुनौती सामने है। इसके साथ ही पटना, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया समेत कुल 14 जिले को प्रभावित होने वाला है और इसके कुल लागत ₹9,467 करोड़ है। 


पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे मार्ग से पटना से पूर्णिया की दूरी घटकर मात्र 3 घंटे रह जाएगी, जो फिलहाल 8 घंटे से अधिक लगती है। वहीं  इसके लिए कुल 3381.2 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। यह रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे औद्योगिक संपर्क को बढ़ावा देने वाला है, जिसकी कुल कुल लंबाई 719 किमी (बिहार में 367 किमी) है, जो पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई और बांका भी शामिल है। यह एक्सप्रेस-वे बिहार को पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट से जोड़ेगा, जिससे औद्योगिक ढुलाई आसान होगी।


गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे जिससे उत्तर बिहार को मिलेगा , इस नया मार्ग की कुल लंबाई 521 किमी (बिहार में 416 किमी) है, जो  पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज को प्विरभावित करेगा।  इसके साथ ही यह मार्ग उत्तर बिहार को पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्व भारत से जोड़ेगा, जिससे सीमावर्ती जिलों में विकास को बल मिलेगा।


यह मार्ग उत्तर बिहार को पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्व भारत से जोड़ेगा, जिससे सीमावर्ती जिलों में विकास को बल मिलेगा। बिहार के लिए ये तीनों एक्सप्रेस-वे परियोजनाएं विकास के नए द्वार खोल सकती हैं। लेकिन फिलहाल दस्तावेजों की प्रतीक्षा, CALA के गठन और भूमि अधिग्रहण की जटिल प्रक्रिया के कारण 2025 में इन परियोजनाओं पर निर्माण कार्य आरंभ होने की संभावना बहुत कम है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अगले वर्ष से इनकी जमीनी प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।