ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वंदे भारत एक्सप्रेस अब बिहार से हावड़ा तक, 6 घंटे में पूरा होगा सफर Tourist Place In Bihar: बिहार को मिला अपना ‘लक्ष्मण झूला’, राज्य का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज तैयार Burdwan Bus Accident: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत; दर्जनों घायल Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन

Bihar News: चार दशक से उपेक्षित बिहार के इस एयरपोर्ट का होगा कायाकल्प, शुरू हो गया यह बहुत जरूरी काम

Bihar News: बिहार को एक और एयरपोर्ट से अगले साल के अंत तक उड़ाने शुरू होने की संभावना है। केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर इसको लेकर काम शुरू कर दिया गया है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 18 Feb 2025 07:51:18 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो google

Bihar News: बिहार में पिछले चार दशक से उपेक्षित पड़े महत्वपूर्ण एयरपोर्ट का कायाकल्प होने जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित इस एयरपोर्ट के लिए अंचल कार्यालय ने स्थल निरीक्षण करने और भूमि पैमाइस के बाद अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का नक्शा तैयार कर उसे जिला प्रशासन को सौंपने का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही इश अहम एयरपोर्ट के दिन बदल जाएंगे।


दरअसल, हम बात कर रहे हैं इंडो-नेपाल बोर्डर पर रक्सौल में बने अंतर्राष्ट्रीय महत्व वाले एयरपोर्ट की। करीब तीन सौ एकड़ जमीन में बनने वाले इस एयरपोर्ट के लिए जांच के बाद अंचल कार्यालय ने रनवे और एयरपोर्ट के लिए जमीन का नक्शा तैयार कर लिया है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मार्च महीने में इस एयरपोर्ट के जीर्णोद्धार आदि कार्यों का निरीक्षण कर सकते हैं। इसलिए काम में तेजी लाई जा रही है।


अधिकारी लगातार एयरपोर्ट के कार्यों की मॉनेटरिंग कर रहे हैं और समीक्षा रिपोर्ट को जिला प्रशासन को भेजा जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम चार महीना पहले ही भूमि का चयन करने के लिए पहुंची थी। इसके बाद तीन सदस्यीय इंजीनियरों की टीम ने जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की है। केंद्र और राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद जमीन चिन्हित कर दाखिल खारिज और सीमांकन का काम शुरू कर दिया गया है।


बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महत्व का यह एयरपोर्ट करीब चार दशक से उपेक्षित था लेकिन अब रक्सौल एयरपोर्ट की तस्वीर बदलने वाली है। भारत सरकार ने देशभर के 100 एयरपोर्च को शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें बिहार के दो एयरपोर्ट शामिल हैं। इनमें से एक रक्सौल एयरपोर्ट भी है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह ही इस एयरपोर्ट को लुक दिया जाएगा। साल 2026 के अंत तक इस एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने की संभावना है।