1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 15 Aug 2025 11:47:37 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के भीखनपुर पंचायत के महौता गांव में 15 अगस्त की सुबह एक पोखर में 25 वर्षीय निजी शिक्षक राजकुमार मंडल का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान विद्दु विशनपुर निवासी भरत मंडल के पुत्र के रूप में हुई है। वे दो दिन पहले पारिवारिक विवाद के बाद घर से लापता हो गए थे। राजकुमार कोल्ड स्टोरेज के पास एक निजी स्कूल में पढ़ाया करते थे और गांव में बच्चों को ट्यूशन भी देते थे। पानी में शव के पेट के बल तैरने के कारण शुरुआत में पहचान मुश्किल थी लेकिन फिर जूते और कपड़ों से परिजनों ने शव राजकुमार के ही होने की पुष्टि की।
घटना की सूचना पर महौता, विद्दु विशनपुर, बादशाहगंज और चपरी जैसे आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय चौकीदार बबलू पासवान ने अमरपुर थाना पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि 13 अगस्त को पारिवारिक विवाद के बाद राजकुमार घर से निकल गए थे और खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है, लेकिन मौत का कारण हत्या, आत्महत्या या हादसा है, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।
राजकुमार के शव मिलने से गांव में शोक और तनाव का माहौल है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत या शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और फोरेंसिक टीम की मदद से मामले की गहराई से जांच करने का दावा किया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और स्थानीय गवाहों के बयानों के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।