ब्रेकिंग न्यूज़

प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ गया भीड़ के हत्थे, पेड़ में बांधकर लोगों ने हाथ साफ किया झाड़ू-पोछा करने वाली बनी डकैती की मास्टरमाइंड, पुलिस ने आठ अपराधियों को दबोचा मुजफ्फरपुर के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, CCTV में कैद हुई अपराधियों की करतूत Bihar Politics: लालू परिवार का बंद गिरोह है RJD!..डरा धमकाकर सीट हथियाने का फार्मूला हुआ फेल, HAM का तेजस्वी पर तीखा प्रहार... Bihar News : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के सामने कुर्सी पर बैठने को लेकर भाजपा नेताओं ने किया हंगामा ‘मरा समझकर कर दिया था दाह संस्कार’, अब कोर्ट में जिंदा लौटा भोला कुमार! खनिज संसाधनों के दुरुपयोग पर नकेल: औरंगाबाद में 51,000 घनफीट बालू जब्त, मंत्री बोले..किसी को बख्शा नहीं जाएगा इंडिगो फ्लाइट पर लेजर लाइट से मचा हड़कंप, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा IIT hub Bihar :बिहार का वह गांव, जहां बच्चे AI और रोबोटिक्स पढ़ते हैं...हर घर में एक IITian 2.0! Career News: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरपुर की 31 छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन, फॉक्सकॉन और सत्यार्थ टेक्नोलॉजी में मिली नौकरी

School Closed: पटना में 22 अप्रैल को सभी स्कूल रहेंगे बंद, इस वजह से शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

पटना में 22 अप्रैल को भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के ऐतिहासिक एयर शो के चलते सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है.

School Closed

16-Apr-2025 02:09 PM

School Closed: बिहार की राजधानी पटना में 22 अप्रैल को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। दरअसल, यह फैसला भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के ऐतिहासिक एयर शो के आयोजन के मद्देनज़र लिया गया है। बता दें कि पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर 22 और 23 अप्रैल 2025 को होने वाले भव्य आयोजन में वायुसेना के नौ अत्याधुनिक विमान अपनी अमेजिंग करतबों का प्रदर्शन करने वाले हैं।  


वहीं, शिक्षा विभाग का यह अहम कदम छात्रों को इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनाने के लिए किया गया है साथ ही भारतीय वायुसेना के कार्यशैली, अनुशासन और तकनीकी कौशल से परिचित कराने के उद्देश्य से इसका प्रदर्शन किया जाना है। वहीं, 22 अप्रैल को बच्चों और युवाओं को सूर्य किरण टीम के विमानों के करतबों का लाइव प्रदर्शन दिखाया जाएगा। 


इस प्रदर्शन के जरिए न केवल राष्ट्रभक्ति को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि वायुसेना में करियर के अवसरों के प्रति जागरूकता की भी बढ़ावा देगी। यह मुख्य कार्यक्रम 23 अप्रैल को आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह आयोजन न केवल सैन्य शक्ति का प्रदर्शन होगा, बल्कि यह बाबू वीर कुंवर सिंह के शौर्य दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा। 


बता दें कि सूर्य किरण टीम भारतीय वायुसेना का गौरव है, जो 1996 में स्थापित हुई थी। यह टीम अपनी 9 हॉक-132 विमान की मदद से उच्च गति और सटीकता के साथ आसमान में अद्भुत करतब दिखाती है। टीम के पायलटों की दक्षता और अनुशासन हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है। इस कार्यक्रम के दौरान पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 


वहीं, दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, शौचालय, मेडिकल सुविधा, पेयजल और बम निरोधक दस्तों की भी तैनाती की जाएगी। गंगा पथ क्षेत्र में 21 से 23 अप्रैल तक एयर स्पेस को वायुसेना के लिए आरक्षित रखा जाएगा और दर्शकों से गर्मी से बचने के लिए पानी साथ लाने की अपील की गई है। यह  भारत के गौरव का दिन होने वाला है।