Bihar Politics: नित्यानंद राय से नहीं मिले चिराग पासवान,अब कैसे दूर होगी नाराजगी; पटना के इमरजेंसी बैठक में नहीं हो सका फैसला Bihar News: नीतीश कुमार ने 90 से अधिक सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम तय किए...5-6 विधायकों को बेटिकट करने की तैयारी Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का सख्त आदेश, डीपफेक और भ्रामक वीडियो फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई BIHAR NEWS : गयाजी में स्कूल बस ड्राइवर पर बाइक सवार बदमाशों का हमला, सीने में लगी गोली; बस में सवार थे बच्चे मंत्री हैं...BJP के बड़े नेता हैं, सेफ सीट पर है गिद्ध दृष्टि ! नजर सबसे सुरक्षित राजधानी की इस विधानसभा क्षेत्र पर, वैसे 'नेताजी' आज तक चुनाव लड़े ही नहीं हैं ‘The Conjuring: Last Rites’ मचाएगी ओटीटी पर खौफ, जानें कब होगी रिलीज? Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Bihar Politics: NDA में सीट बंटवारा पर घमासान ! चिराग पासवान ने दिए बड़े संकेत,कहा - जबतक मंत्री हूं तबतक .... Bihar Crime News: चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में बढ़ी चौकसी, ट्रेन से ढाई करोड़ के सोना के साथ स्मगलर अरेस्ट
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Tue, 11 Feb 2025 04:07:50 PM IST
- फ़ोटो SELF
Bihar Education News: बिहार में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 6 जिलों के 5-5 सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में क्लास-3 में पढ़ाई करने वाले बच्चों का टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति दर्ज कराने का काम शुरू हुआ है. यह छह जिले हैं-पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण एवं भोजपुर. शिक्षा विभाग की तरफ से बताया गया है कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई यह व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है.
शिक्षा विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 3 के विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की पहल शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले के 5 सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों, जिसमें 3 मध्य विद्यालय एवं 2 प्राथमिक विद्यालय हैं, को टैबलेट (प्रत्येक प्रखंड एक) उपलबध कराया गया है, जिसके माध्यम से e-shikshakosh पोर्टल पर विद्यार्थियों की उपस्थिति, मूल्यांकन (अर्द्धवार्षिक/वार्षिक) परिणाम एवं पाठ्यक्रम की प्रगति को डिजिटल रूप से संधारित किया जाएगा.
इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए प्रत्येक चयनित जिला से 5-5 विद्यालयों (कुल 30 विद्यालयों) का चयन मुख्यालय स्तर से किया गया है.इन विद्यालयों को संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से दिनांक 8 फरवरी को ही टैबलेट उपलब्ध करा दिया गया है. चयनित विद्यालयों के कक्षा 03 के वर्ग शिक्षक द्वारा कक्षा 03 के सभी विद्यार्थियों की 10 तारीख से प्रतिदिन प्रथम घंटी में टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिजि दर्ज की जा रही है.साथ ही कक्षा 03 के वर्ग शिक्षक द्वारा प्रतिदिन टैबलेट के माध्यम से एक कक्षा का फोटोग्राफ खींचकर, जिसमें कक्षा में उपस्थित सभी विद्यार्थी आच्छादित हों, e-shikshakosh पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक या कक्षा 3 के वर्ग शिक्षक द्वारा चेतना सत्र के दौरान टैबलेट के माध्यम से लिए गए आगे से एवं पीछे से 1-1 फोटो e-shikshakosh पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।चयनित विद्यालयों के कक्षा 03 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा के परिणाम टैबलेट के माध्यम से प्रविष्ट किए जाएंगे। कक्षा 03 के वर्ग शिक्षक द्वारा प्रत्येक माह के अंत में पूर्ण किए गए पाठ्यक्रम का विवरण भी e-shikshakosh पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के लिए चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक और कक्षा 3 के वर्ग शिक्षक तथा संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (EE & SSA) को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है.
इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित सभी 30 प्रारंभिक विद्यालयों द्वारा कक्षा 03 में अध्ययनरत विद्यार्थियों की टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के साथ ही वर्ग कक्ष एवं चेतना सत्र का फोटोग्राफ अपलोड करना प्रारंभ कर दिया गया है। यह पायलट प्रोजेक्ट बिहार की शिक्षा में डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देकर पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा और विद्यार्थियों की प्रगति को सुचारू रूप से संकलित करने में भी सहायक साबित होगा.