Bihar News: सुपौल में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर संसद परिसर में कुत्ता लेकर पहुंच गई कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी, बोलीं..ये काटता नहीं , काटने वाले तो संसद में हैं Nalanda bus accident : बरात से लौट रही बस पुल से टकराई, 1 की मौत; कई घायल पोल खोल : RCD के 'अधीक्षण अभियंता' ने करोड़ों की कमाई दबाई ! पत्नी-नाबालिग बेटे के नाम पर अर्जित संपत्ति छुपाई, आखिर ऐसी नौबत क्यों आई ? Bihar News: बिहार में होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के लिए बड़ी राहत, नीतीश सरकार ने ब्याज और जुर्माना किया माफ Bihar News: बिहार में होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के लिए बड़ी राहत, नीतीश सरकार ने ब्याज और जुर्माना किया माफ Bihar News: बिहार से क्यों गायब हो रहीं लड़कियां? 6 महीने में 100 से अधिक लापता, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला Bihar News: बिहार से क्यों गायब हो रहीं लड़कियां? 6 महीने में 100 से अधिक लापता, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला BSEB DElEd Counselling : बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2025 शुरू, इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन; जानिए कब आएगी पहली लिस्ट Patna news: पटना में अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू, डीएम ने सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 Dec 2025 03:36:22 PM IST
- फ़ोटो
Nalanda bus accident : बिहार के नालंदा जिले में सोमवार की सुबह एक भयानक सड़क हादसा सामने आया, जब बारात से लौट रही एक बस कंचनपुर पुल के पास अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
घटना की शुरुआत बिहारशरीफ की बड़ी पहाड़ी से हुई। बताया जाता है कि बस में बारात के सदस्य मौजूद थे, जो शादी समारोह खत्म कर काशीचक की ओर लौट रहे थे। बस में कुल लगभग 50 यात्री सवार थे। जैसे ही बस दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर पुल के पास पहुंची, चालक अचानक नींद की झपकी में आ गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में भैरो बिगहा गांव निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद की मौत हो गई। बताया जाता है कि वह बस के ऊपर बैठा था और टक्कर के समय 40 फीट हवा में उछलकर ओवरब्रिज के नीचे गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, 35 वर्षीय मंटू कुमार, 50 वर्षीय अजय प्रसाद, 79 वर्षीय सुशांत कुमार, 25 वर्षीय सोनी कुमारी, संतोष कुमार समेत 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से पास के भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी में भर्ती कराया गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर की आवाज सुनते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की। कई यात्री खिड़कियों तोड़कर बाहर कूदे, जबकि कुछ दरवाजों से बाहर आए। इस दौरान बस के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और चीख-पुकार के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन पर गश्ती कर रही पावापुरी पुलिस की टीम घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय बस चालक की लापरवाही सामने आई है। बस की तकनीकी स्थिति और चालक की जिम्मेदारी की जांच की जा रही है।
घायलों का प्राथमिक इलाज तुरंत शुरू कर दिया गया। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार ने बताया कि घायलों में अधिकांश की हालत गंभीर है। सिर, कंधे और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल ने सभी डॉक्टरों और नर्सों की अतिरिक्त टीम तैनात कर दी। घायलों का इलाज निरंतर जारी है और अधिकांश की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
हालांकि, एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एंबुलेंस लगभग आधे घंटे बाद ही पहुंची। इस दौरान पावापुरी पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पावापुरी थाना अध्यक्ष गौरव कुमार सिंह ने बताया कि उनकी गश्ती टीम घटना के समय पास ही मौजूद थी और उन्होंने तुरंत राहत कार्य में हाथ बटाया। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाता है कि बस बारात के लोगों को शादी समारोह से वापस अपने गांव ले जा रही थी। हादसा इतना भीषण था कि कई लोग बस के सामने के शीशे तोड़कर नीचे जा गिरे। मृतक सिद्धेश्वर प्रसाद बस के ऊपर बैठे थे, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं और अस्पताल में उनका इलाज जारी है।