Bihar News: बिहार में यहाँ एक और फोरलेन सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, खर्च होंगे ₹1863 करोड़

Bihar News: भागलपुर के अलीगंज बाईपास से ढाका मोड़ तक पहले चरण में फोरलेन सड़क का निर्माण मंजूर, 1863 करोड़ का बजट। बिहार-झारखंड कनेक्टिविटी होगी मजबूत। स्थानीय लोगों में ख़ुशी की लहर..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 Dec 2025 10:39:34 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार में फिर से NDA सरकार बनने के बाद सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने की कवायद एक और बार तेज हो गई है। अब भागलपुर जिले को एक नई फोरलेन सड़क का तोहफा मिलने वाला है जो बिहार को झारखंड से सीधे जोड़ेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क परियोजना को मंजूरी दे दी है, जिसके लिए कुल 1863 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। यह सड़क दो चरणों में बनेगी, पहले चरण में भागलपुर के अलीगंज बाईपास से राजौन होते हुए ढाका मोड़ तक निर्माण होगा और दूसरे चरण में ढाका मोड़ से भलजोर तक का खंड तैयार किया जाएगा। इससे यात्रा का समय कम होगा और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।


इस परियोजना की शुरुआत के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। विभाग ने डीपीआर केंद्रीय मंत्रालय को सौंप दिया है और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। कई जगहों पर सरकारी जमीन उपलब्ध है, जबकि निजी भूमि के मालिकों से बातचीत चल रही है। एक बार अधिग्रहण पूरा होते ही नए साल से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। सड़क पर कुल 12 बस स्टैंड, सार्वजनिक शौचालय, दो मीटर चौड़े डिवाइडर, दो-दो मीटर के शोल्डर और एक-एक मीटर के फुटपाथ बनाए जाएंगे। इसके अलावा 45 पुल-पुलिया और कवर्टेड स्ट्रक्चर भी तैयार होंगे। साथ ही बौसी के पास टोल प्लाजा का निर्माण भी प्रस्तावित है।


यह फोरलेन सड़क बनने से भागलपुर से बासुकीनाथ तक की यात्रा आसान हो जाएगी। वर्तमान में चार घंटे लगने वाला सफर घटकर तीन घंटे में पूरा हो सकेगा। अलीगंज बाईपास से जगदीशपुर के पास लगने वाला जाम भी खत्म हो जाएगा, क्योंकि बाईपास का उपयोग बढ़ेगा। स्थानीय लोग लंबे समय से इस सड़क की मांग कर रहे थे जो अब जाकर साकार होने वाली है। इससे माल ढुलाई और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही दोनों राज्यों के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे।


विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह परियोजना समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी। जमीन अधिग्रहण में किसी तरह की देरी न हो, इसके लिए विशेष टीम गठित की गई है। यह सड़क भागलपुर को हंसडीहा से तो जोड़ेगी ही साथ में पूरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नया आयाम भी देगी। उम्मीद है कि जल्द ही इसके निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा और समय रहते इसे पूरा भी कर लिया जाएगा।