गया में 5 मनचलों ने नाबालिग लड़की के साथ किया गैंगरेप, दो महीने बाद अश्लील वीडियो फेसबुक पर कर दिया वायरल Sania Mirza: भारत या पाकिस्तान? कौन से देश का नागरिक है सानिया मिर्ज़ा का बेटा? हैरान कर देगा जवाब Bihar Crime News: बिहार में हत्या की सनसनीखेज वारदात, मामा ने भांजे को मौत के घाट उतारा; हफ्तेभर तक घर में छिपाए रखा शव Vaibhav Suryavanshi: माँ प्रतिदिन पैक करती 11 टिफिन, 150kmph की रफ़्तार पर 600 गेंदों की होती प्रैक्टिस, ऐसे ही कोई ‘वैभव सूर्यवंशी’ नहीं बन जाता Bihar News: बिहार के इन 15 नगर निकायों में बनेंगे नए प्रशासनिक भवन, सरकार ने जारी किए आदेश Bihar News: बिहार के इन 15 नगर निकायों में बनेंगे नए प्रशासनिक भवन, सरकार ने जारी किए आदेश वीजा की अवधि बढ़ाकर आरा में रह रही 2 पाकिस्तानी महिलाओं ने पाक जाने से किया इनकार, बोलीं..जान दे देंगे लेकिन हिन्दुस्तान नहीं छोड़ेंगे Shikhar Dhawan: भारतीय सेना का अपमान करने वाले शाहिद अफरीदी को शिखर धवन का करारा जवाब, कहा “और कितना गिरोगे?” CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला?
04-Mar-2023 02:41 PM
By First Bihar
DESK : आईपीएल (IPL) यानी की इंडियन प्रीमियर लीग ना केवल भारत में बल्कि पुरे विश्व में एक चर्चित क्रिकेट लीग है। अब तक केवल पुरुष खिलाड़ी ही इस लीग में खेला करते थे। अब आईपीएल का महिला वर्जन यानी की विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय विमेंस क्रिकेट के लिए आज का दिन अहम माना जा रहा है। पिछले कई सालों से क्रिकेट प्रेमी महिला टी20 लीग की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज यानि 4 मार्च से WPL के पहले सीजन की शुरुआत होने जा रहा है।
आपको बता दें, इस सीजन में कुल 6 महिला टीम हिस्सा लेंगी। इन में मुंबई इंडियंस विमेंस, यूपी वॉरियर्स, दिल्ली कैपिटल विमेंस, गुजरात जाएंट्स, और रॉयल चैलेंजर्स विमेंस शामिल है। पहले सीजन में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे जिनमें 20 लीग मैच और 2 प्लेऑफ मैच शामिल हैं। इस लीग के सभी मुकाबले 23 दिनों के दौरान खेले जाएगें। WPL का फाइनल मैच 26 मार्च को मुंबई के बारबोन स्टेडियम (Barbone Stadium) में खेला जाएगा।
वहीं, आज WPL के पहले सीजन का पहला मैच होने जा रहा है। आज का मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जाएगा। गुजरात जाएंट्स की कप्तानी बेथ मूनी करेंगी। तो वहीं मुंबई इंडियंस की कमान हसमनप्रीत के पास है। पहला मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले नए टूर्नामेंट के पहले सीजन का जश्न मनाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स और पंजाबी गायकों के परफॉरमेंस के साथ ओपनिंग सेरेमनी की जाएगी। जिसके बाद शाम 7 बजे टॉस होगा। वहीं मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार 7 बजे से होगी।
बताते चलें, इस टूर्नामेंट में चार डबल हेडर मुकाबले होंगे। पहला डबल हेडर मुकाबला 5 मार्च तो वहीं दूसरा 18, तीसरा 20 और चौथा 21 मार्च को खेला जाएगा। जिस दिन डबल हेडर होगा, उस दिन पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से होगा। वहीं, अन्य मैच शाम को साढ़े सात बजे से होंगे। डब्ल्यूपीएल 2023 (WPL 2023) का एलिमिनेटर मुकाबला 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
गुजरात जाएंट्स बनाम मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI टीम
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज/क्लो ट्रयॉन, अमीलिया केर, हीथर ग्राहम, नेटली सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, साइका इशाका, नीलम बिष्ट और सोनम यादव।
गुजरात जाएंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सोफिया डंकली, किम गार्थ/एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, स्नेह राणा, मानसी जोशी, मोनिका पटेल और दयालन हेमलता।