बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: तरनजोत सिंह बने पश्चिम चंपारण के नए DM, अमृषा बैंस को अरवल की जिम्मेदारी मुज़फ्फरपुर: मिड-डे मील में कीड़ा मिलने से 44 बच्चे बीमार, जांच के बाद सभी को भेजा गया घर साले की शादी में फौजी जीजा ने बीवी के साथ की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दर्ज किया केस जमुई में 15 लाख की डकैती: पुलिस की वर्दी में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसे आधा दर्जन अपराधी राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिये कड़े निर्देश, अधिकारियों से क्या कहा जानिये? नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप
30-Sep-2019 12:01 PM
PATNA : क्या कोई मौत पर उत्सव मना सकता है. आपका जवाब होगा नहीं. लेकिन हम जो तस्वीरें दिखा रहे हैं उसे देख कर आप हैरान रह जायेंगे. पूरा पटना जब पानी से त्राहिमाम कर रहा था तो पटना की एक मॉडल और फोटोग्राफर स्पेशन रेन फोटोशूट कर रहे थे. हैरानी ये कि मॉडल और फोटोग्राफर का दावा है कि इन तस्वीरों के जरिये वे पटना का दर्द देश के लोगों तक पहुंचा रहे थे.
स्पेशल रेन फोटोशूटजिस बारिश ने पटना में कम से कम दो दर्जन लोगों की जान ले ली हो, हजारों करोड़ रूपये की संपत्ति बर्बाद कर दी हो वहीं ऐसा फोटोशूट भी चल रहा था. ये तस्वीरें पटना के NIFT की एक स्टूडेंट की है जो खुद को मॉडल भी बताती है. पटना में जब बारिश सितम ढ़ा रहा था तो ये मॉडल अपने फोटोग्राफर के साथ खास रेन फोटो शूट करा रही थी. इन तस्वीरों को फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम पर जारी भी किया गया.
लोगों ने जी भर के कोसाफेसबुक पर इन तस्वीरों को देख कर कई लोगों ने मॉडल और फोटोग्राफर को जी भर के कोसा है. हालांकि फोटोग्राफर ने सफाई दी है. फोटोग्राफर के मुताबिक दर्द वाली तस्वीरें डालने से लोग आकर्षित नहीं होते और उन्हें बिहार का दर्द समझ में नहीं आता. ऐसे में मॉडल का स्माइल करते हुए फोटो शूट किया गया है. इन तस्वीरों को देख कर बाहर से ढ़ेर सारे लोग मदद के लिए क़ॉल कर रहे हैं. लोगों को फोटोग्राफर और मॉडल की भावना को समझना चाहिये.