ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, आभूषण दुकान में काम करने वाले युवक को मारी गोली बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: अब बिल पर होगा फ्यूज कॉल सेंटर नंबर, शिकायतों के लिए ONLINE पोर्टल “लिट्टी विद मांझी” कार्यक्रम में जुटा एनडीए का शीर्ष नेतृत्व, दिखी एकजुटता 300 आवारा कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने का आरोप, सरपंच और पंचायत सचिव पर केस दर्ज सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के लोग, दो मंजिला मकान से कूदे युवक-युवतियां 234 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पार्सल वैन से की जा रही थी तस्करी Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम Bihar News: बिहार में डॉक्टर की लापरवाही से मां और बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया भारी हंगामा Bihar News: बिहार में डॉक्टर की लापरवाही से मां और बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया भारी हंगामा

सब्जीबाग में देर शाम तेजस्वी यादव की लालू स्टाइल में पॉलिटिक्स, फुटपाथ पर चाय पीने पहुंचे, रोड हुआ जाम

सब्जीबाग में देर शाम तेजस्वी यादव की लालू स्टाइल में पॉलिटिक्स, फुटपाथ पर चाय पीने पहुंचे, रोड हुआ जाम

19-Jan-2020 09:07 PM

PATNA: CAA को अपनी सियासत का मुख्य एजेंडा बना चुके तेजस्वी यादव ने आज पटना के मुस्लिम बहुल इलाके सब्जीबाग में लालू स्टाइल में पॉलिटिक्स की. पहले धरना दे रहे मुसलमानों के बीच भाषण दिया और फिर सड़क किनारे चाय दुकान पर चाय पीने पहुंच गये. इस दौरान अफरा-तफरी ऐसी मची कि अशोक राजपथ ही जाम हो गया.


सब्जीबाग में गरजे तेजस्वी

तेजस्वी यादव आज ही सीमांचल की अपनी यात्रा पूरी कर पटना वापस लौटे और फिर सीधे सब्जीबाग पहुंच गये. सब्जीबाग में पिछले कई दिनों से मुसलमान धरना पर बैठे हैं. दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर सब्जीबाग में धरना चल रहा है. तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव वहां जाकर लोगों को संबोधित कर चुके थे. आज तेजस्वी यादव पहुंचे और फिर केंद्र की मोदी सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर बरसे.


तेजस्वी बोले-भाजपाई अपने DNA की जांच करा लें

सब्जीबाग में लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने भाजपाईयों को डीएनए टेस्ट कराने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि देश के मुसलमान भाजपावालों से ज्यादा देशभक्त हैं. अगर इसमें किसी को शक है तो वे डीएनए की जांच करा ले. तेजस्वी ने कहा कि देश को बांटने की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.


फुटपाथी दुकान पर तेजस्वी की चाय

सब्जीबाग में सभा को संबोधित करने के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव अपने पिता लालू यादव के स्टाइल की पॉलिटिक्स पर उतरे. वे सड़क किनारे चाय की दुकान पर चाय पीने पहुंचे. पीछे-पीछे सब्जीबाग के सैकड़ों लोग थे. चाय की दुकान पर भीड़ ऐसे उमड़ी की अशोक राजपथ जाम हो गया. इस दौरान तेजस्वी आम लोगों से फीडबैक लेते रहे. 


PATNA: CAA को अपनी सियासत का मुख्य एजेंडा बना चुके तेजस्वी यादव ने आज पटना के मुस्लिम बहुल इलाके सब्जीबाग में लालू स्टाइल में पॉलिटिक्स की. पहले धरना दे रहे मुसलमानों के बीच भाषण दिया और फिर सड़क किनारे चाय दुकान पर चाय पीने पहुंच गये. इस दौरान अफरा-तफरी ऐसी मची कि अशोक राजपथ ही जाम हो गया.


सब्जीबाग में गरजे तेजस्वी

तेजस्वी यादव आज ही सीमांचल की अपनी यात्रा पूरी कर पटना वापस लौटे और फिर सीधे सब्जीबाग पहुंच गये. सब्जीबाग में पिछले कई दिनों से मुसलमान धरना पर बैठे हैं. दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर सब्जीबाग में धरना चल रहा है. तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव वहां जाकर लोगों को संबोधित कर चुके थे. आज तेजस्वी यादव पहुंचे और फिर केंद्र की मोदी सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर बरसे.


तेजस्वी बोले-भाजपाई अपने DNA की जांच करा लें

सब्जीबाग में लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने भाजपाईयों को डीएनए टेस्ट कराने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि देश के मुसलमान भाजपावालों से ज्यादा देशभक्त हैं. अगर इसमें किसी को शक है तो वे डीएनए की जांच करा ले. तेजस्वी ने कहा कि देश को बांटने की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.


फुटपाथी दुकान पर तेजस्वी की चाय

सब्जीबाग में सभा को संबोधित करने के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव अपने पिता लालू यादव के स्टाइल की पॉलिटिक्स पर उतरे. वे सड़क किनारे चाय की दुकान पर चाय पीने पहुंचे. पीछे-पीछे सब्जीबाग के सैकड़ों लोग थे. चाय की दुकान पर भीड़ ऐसे उमड़ी की अशोक राजपथ जाम हो गया. इस दौरान तेजस्वी आम लोगों से फीडबैक लेते रहे.