ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: लंबी कतारों में लगकर नहीं करें समय बर्बाद, नीतीश सरकार में घर बैठे ONLINE बन रहा राशन कार्ड समाजसेवी कुणाल सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP में शामिल, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में किया स्वागत Bihar Transport: परिवहन विभाग के दो MVI व अन्य के खिलाफ थाने में मुकदमा...निलंबन की सिफारिश, लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद DM का बड़ा एक्शन BEGUSARAI: ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क-जाम-हंगामा KHAGARIA: मोबाइल हैक कर महिला के खाते से 47 हजार की ठगी, साइबर ठग सुपौल से गिरफ्तार Success Story: हार के बाद जीत की ये असली कहानियां, जो आपकी सोच बदल देंगी जमुई में अश्लील हरकत करते प्रेमी-जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ा, वीडियो वायरल Bihar News: बुझे कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश, राजनाथ सिंह ने क्यों कहा...? 'कलेजा' निकाल कर रख देता है... White Dashed Line: सड़क पर क्यों बनती हैं सफेद और पीली लाइन्स? जानिए... उनका सही मतलब Cab Fare Hike: केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, ओला-उबर में पीक आवर्स किराया होगा दोगुना

RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी : लालू–तेजस्वी को छोड़ पार्टी और परिवार के किसी के चेहरे को पोस्टर में जगह नहीं

RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी : लालू–तेजस्वी को छोड़ पार्टी और परिवार के किसी के चेहरे को पोस्टर में जगह नहीं

09-Oct-2022 11:26 AM

DELHI : राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज दिल्ली में हो रही है. बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर की जा चुकी है. देश भर से आए प्रतिनिधि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हो रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर लालू प्रसाद की एक बार फिर से ताजपोशी होनी है. लेकिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी वाले सभागार से जो पहली तस्वीर सामने आई है वह बता रही है कि दरअसल आरजेडी से लेकर लालू परिवार तक में लालू यादव के बाद केवल और केवल तेजस्वी यादव का ही नेतृत्व बचा है.



राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए मुख्य मंच पर जो पोस्टर लगाया गया है उसमें लालू और तेजस्वी की ही तस्वीर नजर आ रही है. इसके अलावा पार्टी और लालू परिवार के किसी दूसरे चेहरे को जगह नहीं मिली है. हालांकि लालू यादव और तेजस्वी यादव के अलावे पोस्टर में सबसे ऊपर कुछ महापुरुषों की तस्वीरें जरूर लगी है. भारतीय राजनीति और समाजवादी आंदोलन को प्रभावित करने वाले पुरुधाओं की तस्वीर के नीचे लालू यादव और तेजस्वी यादव की ही तस्वीर है.



एक दौर था जब राष्ट्रीय जनता दल के किसी बड़े आयोजन में लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ-साथ राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती के अलावे अन्य नेताओं की तस्वीर हुआ करती थी. लेकिन अब एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. सत्ता में आते ही आरजेडी ने पार्टी और लालू परिवार के बाकी शहरों से किनारा कर लिया है. लालू यादव के बाद सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर को ही जगह दी गई है. तेज प्रताप यादव, मीसा भारती की बात तो दूर राबड़ी देवी के चेहरे तक को पोस्टर से बाहर रखा गया है.



आपको बता दें, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। ये बैठक कई मायने में काफी अहम है, जिसे दिल्ली में बुलाई गई है। बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित देश के 4000 से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे। दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेट्रल में आज इस बैठक की शुरुआत होगी, जबकि कल यानी सोमवार को ताल कटोरा स्टेडियम में 11 बजे बैठक होगी। इस बैठक में लालू प्रसाद यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जाएगा।