Bihar News: गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम, इश्कबाजी में गंवाई जान IPL 2025: आज बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे SRH और MI के खिलाड़ी, IPL ने लिए यह बड़े फैसले IPL 2025: आज बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे SRH और MI के खिलाड़ी, IPL ने लिए यह बड़े फैसले पहलगाम आतंकी हमले पर हिंदू संगठनों का विरोध, मुस्लिम मजदूरों से काम नहीं कराने का लिया फैसला Bihar News: कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, घूमने गए थे 4 दोस्त; नहाने के दौरान दो की गई जान USA-ISRAEL Military Planes In India: अमेरिका और इजरायल ने भारत में तैनात किए अपने लड़ाकू विमान, क्या होने वाला है कुछ बड़ा? Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर बिहार में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, मुसलमानों ने कहा..सुअर की औलाद है आतंकवादी Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने पटना के DPO को किया था निलंबित, अब लिया यह निर्णय जानें....
13-Nov-2021 05:31 PM
DESK: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज खेल जगत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 62 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर की मां का देहांत हो जाने की वजह से वे शामिल नहीं हो सके। वही महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज और नीरज चोपड़ा को भी सम्मानित किया गया। जहां नीरज चोपड़ा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेजर ध्यानंचंद खेल रत्न से सम्मानित किया।
यह पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में राष्टपति रामनाथ कोविंद ने दिया। यह पुरस्कार हर साल खेल के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वालों को अलग-अलग श्रेणी में दिए जाते हैं। वैसे तो इन पुरस्कारों का ऐलान खेल दिवस यानी हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के दिन 29 अगस्त को किया जाता है लेकिन इस बार ओलिंपिक और पैरालिंपिक खेलों के कारण इन पुरस्कारों के ऐलान में देरी हुई।
इन्हें मिला खेल रत्न अवॉर्ड
खेल की दुनिया का सर्वोच्च सम्मान खेल रत्न अवॉर्ड इस साल 12 खिलाड़ियों को दिए गए. जिसमें ओलिंपिक में भारत को एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के अलावा इन्हीं खेलों में पदक जीतने वाले पुरुष पहलवान रवि दहिया, महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश, पैरालिंपिक में पदक जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखारा, पैराएथलीट सुमित एंटिल, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत, कृष्णा नागार, पैरा शूटर मनीष नरवाल को ये अवॉर्ड दिया गया। साथ ही, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज, हॉकी टीम के कप्तान सुनील छेत्री को भी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया.
35 लोगों को मिला अर्जुन पुरस्कार
अर्जुन पुरस्कार से कुल 35 लोगों को सम्मानित किया गया। जहां जायदातर खिलाड़ी ह़ॉकी से शामिल रहे, इसमें पुरुष और महिला दोनों टीमों के खिलाड़ी शामिल रहे. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चार दशक बाद ओलिंपिक में पदक जीता था. इस बार टीम कांस्य पदक लेकर लौटी थी. वहीं महिला टीम ने पहली बार ओलिंपिक खेलों के सेमीफाइनल तक पहुची थी. लेकिन वह कांस्य पदक के मैच में हार गई थी. पुरुष टीम से दिलप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, बीरेंद्र लाकड़ा, सुमित, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, विवेक सागर सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, वरुण कुमार के नाम से हैं. वहीं क्रिकेटर शिखर धवन का भी नाम इसमें शामिल है. साथ ही, तलवारबाज भवानी देवी के साथ कई पैरा एथलीट इस पुरस्कार में शामिल रहे।
इन गुरुओं को मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड
एथलेटिक्स कोच टी. पी औसेफ, क्रिकेट कोच सरकार तलवार उन प्रशिक्षकों में शामिल हैं जिनको लाइफ टाइम श्रेणी में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं हॉकी कोच सरपाल सिंह, कबड्डी कोच आशान कुमार और तैराकी कोच तपन कुमार पणिग्रही का नाम भी शामिल रहें. एथलेटिक्स कोच राधाकृष्णनन नायर, मुक्केबाजी कोच संध्या गुरंग, हॉकी कोच प्रीतम सिवाच, पैरा शूटिंग कोच जय प्रकाश नौटियाल, टेबल टेनिस कोच सुब्रमण्यम रमन के नाम द्रोणाचार्य अवॉर्ड प्रदान किया गया।
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
लाइफटाइम अचीनमेंट अवॉर्ड से कोच लेख केसी, शतरंज कोच अभिजीत कुंते, हॉकी कोच दविंदर सिंह गरचा, कबड्डी कोच विकास कुमार, कुश्ती सज्जन सिंह को समानित किया गया।