ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: पटना में PMCH की नर्सों का जोरदार प्रदर्शन, वेतन कटौती को लेकर भारी नाराजगी; हड़ताल पर जाने की चेतावनी Patna News: पटना में PMCH की नर्सों का जोरदार प्रदर्शन, वेतन कटौती को लेकर भारी नाराजगी; हड़ताल पर जाने की चेतावनी Vande Bharat Damage : बिहार में फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, तीन दिनों में दूसरी घटना से रेलवे अलर्ट Bihar News: बिहार में सब्जी उत्पादन बढ़ाने के लिए नई नीति बनाएगी सरकार, मेगा फूड पार्क और प्रोसेसिंग यूनिट्स का होगा निर्माण Bihar News: बिहार में सब्जी उत्पादन बढ़ाने के लिए नई नीति बनाएगी सरकार, मेगा फूड पार्क और प्रोसेसिंग यूनिट्स का होगा निर्माण Bihar Bhumi: पटना में दाखिल-खारिज के 3.66 लाख आवेदन हुए रिजेक्ट, सामने आई बड़ी वजह; रैयतों को करना होगा अब यह काम Bihar Bhumi: पटना में दाखिल-खारिज के 3.66 लाख आवेदन हुए रिजेक्ट, सामने आई बड़ी वजह; रैयतों को करना होगा अब यह काम Digital Land Service : बिहार में जमीन बंटवारा हुआ आसान, बंटवारा दाखिल-खारिज पोर्टल लॉन्च; हेल्पलाइन नंबर भी जारी political news : "अधिकारियों के बारे में नहीं जानते, विजय सिन्हा ने कहा – जबतक विभाग में रहूंगा ऐसे ही काम करूंगा" Amrit Bharat Express: नए साल में बिहार को चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, इन रूटों पर चलाने की उम्मीद; जानिए.. कब से शुरू होगा परिचालन

राजधानी में ताबड़तोड़ 36 राउंड फायरिंग, पुलिस से आरोपी को छुड़ा ले गए बदमाश; SHO समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

राजधानी में ताबड़तोड़ 36 राउंड फायरिंग, पुलिस से आरोपी को छुड़ा ले गए बदमाश; SHO समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

15-Nov-2023 07:47 AM

By First Bihar

PATNA : राजधानी पटना के धनरुआ के पभेड़ी मोड़ पर दिवाली पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के विवाद में दोनों गुट भिड़ गये। इस दौरान मारपीट के बाद तोबड़तोड़ फायरिंग की गई।  इसके बाद दूसरे दिन दोनों गुट भिड़ गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक गुट के एक युवक को हिरासत में लिया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस पर रोड़ेबाजी करते हुए युवक जबरन छुड़ा लिया। इस रोड़ेबाजी में थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी, एक मुखिया प्रतिनिधि व अन्य दो लोग घायल हो गए।


दरअसल, धनरुआ के पभेड़ी मोड़ पर स्थानीय लोगों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन को लेकर एक गुट विधायक रेखा देवी के पक्ष में था तो दूसरा गुट आयोजन समिति के सदस्य श्याम गोप के पक्ष में था। कार्यक्रम शुरू होने के दौरान विधायक रेखा देवी मौके पर पहुंची और उद्घाटन कर लौट गईं। इसे लेकर श्याम गोप के लोग आक्रोशित हो गए। हंगामा करने लगे। मारपीट और फायरिंग शुरू हो गई।


वहीं, इस दौरान बीच बचाव कर रहे देवदहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार का सिर फट गया। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची औरआयोजकों पर कार्यक्रम की अनुमति नहीं लेने का आरोप लगा बंद करा दिया। लेकिन घटना के दूसरे दिन एक गुट के कल्लू यादव लोगों के साथ पभेड़ी मोड़ पहुंचा। श्याम गोप के गुट के मखदुमपुर निवासी अजय यादव को उसके भाई को दुकान पर पकड़ लिया। मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। दोनों गुट भिड़ गये। जमकर फायरिंग शुरू हो गई। 


उधर, इस मामले थानाध्यक्ष ने बताया कि फायरिंग व रोड़ेबाजी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हमला करने को लेकर आरोपितों के खिलाफ पुलिस के बयान पर एक अलग से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। धनरुआ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपित मखदुमपुर के गुड्डू कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लेकिन, पुलिस के इस कार्रवाई से लोग आक्रोशित हो गए।


उसके बाद पुलिस के सामने ही फायरिंग करते हुए रोड़ेबाजी शुरू कर दी। आरोपित गुड्डू को पुलिस से जबरन छुड़ा लिया। रोड़ेबाजी में सब इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार व होम गार्ड का जवान मनोज सिंह सहित तीन घायल हो गए। इसमें मनोज सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं जख्मी मखदुमपुर के अजय यादव को भी पीएमसीएच रेफर किया गया है।