Bihar News: युवक ने पोखर में लगाई छलांग, डूबने से मौत की आशंका; तलाश में जुटी NDRF की टीम Bihar News: युवक ने पोखर में लगाई छलांग, डूबने से मौत की आशंका; तलाश में जुटी NDRF की टीम Bihar Politics: ‘बंगाल नहीं बांग्लादेश की सीएम बनना चाहती हैं ममता बनर्जी’, गिरिराज सिंह का जोरदार हमला railway safety : कहीं आप भी तो नहीं थे इस ट्रेन में सवार ? बेतिया में टला बड़ा रेल हादसा, लोको पायलट की सूझबूझ ने बचाईं कई जानें Bihar News: बिहार में भीषण आग से दो परिवारों का आशियाना खाक, लाखों की संपत्ति का नुकसान; दो लोग झुलसे बिहार में सरकारी अस्पतालों की बदहाली: महिला विधायक के औचक निरीक्षण में सामने आई गंभीर लापरवाही, अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार Muzaffarpur news : शादी के महज छह माह बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, बेड पर मिला शव Bihar brutal murder : मोबाइल विवाद बना मौत की वजह, युवक की बेरहमी से हत्या; बोरे में मिला शव Bihar accident news : अंगीठी बनी काल ! अलाव के धुएं से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 गंभीर Bihar Weather : पूरे राज्य में 3 दिनों तक शीतलहर, इन जिलों में आज दिन भर छाया रहेगा घना कोहरा
20-Oct-2023 01:33 PM
By Vikramjeet
VAISHALI : प्यासे को पानी पिलाना चाहिए। यह बातें आपने कई दफे सुना होगा। लेकिन जब एक प्यासा ने पूरे कार्यालय को ही खाली कर दिया और लाखों की रकम लूट फरार हो जाए तो फिर अब लोगों को पानी पिलाने पर भी शक होगा। अब एक ऐसा ही ताजा मामला वैशाली से निकल कर सामने आ रहा है। जहां लूटेरों ने बड़े ही अनोखे अंदाज से चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
दरअसल, लूटेरे पहले वैशाली में फाइनेंस कार्यालय पहुंचा उसके बाद उसने वहां के गार्ड के पीने का पानी मांगा उसके बाद पानी पीकर इस कार्यक्रम में 04 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दे डाला। ये लोग तीन की संख्या में आए और बैंक ऑफिस में लूट की घटना को बड़ी ही आसानी से अंजाम देकर फरार हो गए। उसके बाद कर्मियों ने इस मामले की सूचना स्थानीय थाने को दिया।
वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि लूटेर पहले शांति मार्केट के सेकंड फ्लोर पर पहुंचकर पहले पानी की मांग की पानी लिया पिया जिसके बाद पूरी घटना को अंजाम दिया। वहीं इस लूट की वारदात पूरी सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस भी सीसीटीवी देखने में लगी हुई है। अपराधी की पहचान कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जा रहा है कि, फाइनेंस कंपनी के कार्यालय टाइम से पहले ही कर्मचारियों ने खोल दिया था और जैसे ही पानी पहुंचाकर पानी वाला नीचे गया तो उसी समय ये लूटेरे ऊपर पहुंचे और पीने के लिए पानी मांगा और पूरी घटना को अंजाम दिया। वहीं पुलिस का मानना है कि फाइनेंस कमी के लापरवाही के कारण यह फाइनेंस कंपनी लुटाया है। फाइनेंस कंपनी के द्वारा पूरे कार्यालय का दरवाजा खोलकर बैठ गया था। जिसमें अपराधी आराम से दाखिल हुए पानी पिए और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
उधर, इस मामले में थाना अध्यक्ष बिदुपुर रमाशंकर शाह ने बताया कि, शांति मार्केट में भारत फाइनेंस है। जिसमें तीन की संख्या में अपराधी आए थे पानी पिया और एक अपराधी ने हथियार दिखाकर 4 लाख लूट लिया पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है । देख रहे हैं। जांच पड़ताल किया जा रहा है। जल्दी अपराधी गिरफ्तार हो जाएंगे।