पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
10-Jan-2024 11:25 AM
By First Bihar
DARBHANGA: डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले विद्यार्थियों के लिए नीट हमेशा से बहुत ही चुनौतीपूर्ण प्रवेश परीक्षा रहा है। जिसमें भारत के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल सीट पाने के लिए लगातार अभ्यास की आवश्यकता होती है। नीट 2024 के लिए मिथिलांचल के दरभंगा के मिर्जापुर स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर कोचिंग संस्थान में NEET टेस्ट सीरीज़ का आयोजन किया गया है। यह टेस्ट सीरीज पूरी तरह से नए सिलेबस पर आधारित है।
मेडिकल प्रतिभागियों के लिए दरभंगा जैसे शहरों में यह एक नई शुरुआत हैं। पहले इस तरह के परीक्षा का आयोजन महानगर में ही हुआ करता था लेकिन ओमेगा स्टडी सेंटर में मिथिलांचल में रहकर जो छात्र तैयारी करते हैं उनके लिए एक मौका लेकर आई है। वहीं संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने बताया कि यह एक नई शुरुआत है। खासकर नीट 2024 का सिलेबस भी काफी चेंज किया गया हैं। इसको देखते हुए हमारी टीम ने टेस्ट सीरीज में कुल 32 टेस्ट का एक टेस्ट सीरीज शेड्यूल किया गया है। जिसमें 10 पार्ट सिलेबस जो जनवरी से फरवरी तक में लिया जायेगा।
वहीं 22 फुल सिलेबस टेस्ट फरवरी से अप्रैल तक आयोजित होगी। आज पहले ही दिन टेस्ट सीरीज का आयोजन में छात्रों की सक्रिय भागीदारी ने हमारे आत्मविश्वास को और बढ़ाया है। इस टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा बच्चों शामिल हुए हैं और लगातार बच्चे का रुझान इस ओर दिख रहा हैं। हमें उम्मीद है कि कुछ दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी। यह टेस्ट सीरीज खासकर वैसे छात्र-छात्राएं जो नीट 2024 के लिए तैयारी कर रहें हैं। उनके लिए काफी महत्वपूर्ण कदम है और हम प्रतिभागियों के लिए विशेष रूप से इस वातावरण को और भी सकारात्मक और कॉम्पिटेटिव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस टेस्ट सीरीज पेपर में नीट के नए सिलेबस के साथ एनसीआरटी बेस्ट टोटल 32 पेपर 9 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच शेड्यूल किया गया है। इस टेस्ट सीरीज से प्रतिभागी सिर्फ अपने तैयारी का हीं टेस्ट नहीं करते है बल्कि खुद के आत्म-विश्लेषण करने में भी सक्षम बनते है, जो छात्रों को तैयारी करनें में और बेहतर बनाने में मदद करेगी। साथ ही डाउट डिस्कशन सेशन भी प्रत्येक टेस्ट के बाद किया जाएगा। ओमेगा टीम ऐसे ही मिथिलांचल के बच्चों के लिए कॉम्पिटेटिव एनवायरमेंट क्रिएट करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगी। हम सभी छात्रों की आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामना देते हैं।


